राशि निकासी के बावजूद नहीं बना पुस्तकालय भवन

कककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 10:17 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 10:17 PM (IST)
राशि निकासी के बावजूद नहीं बना पुस्तकालय भवन
राशि निकासी के बावजूद नहीं बना पुस्तकालय भवन

संवाद सूत्र, चेहराकलां : प्रखंड अन्तर्गत बस्ती सरसिकन पंचायत स्थित पुस्तकालय भवन राशि निकासी होने के बावजूद भी आज भी आधा-अधूरा है। इस पर किसी जनप्रतिनिधि या पदाधिकारी का ध्यान नहीं है। स्थानीय लोगों के मुताबिक लगभग दो दशक पूर्व पंचायत निधि से पुस्तकालय भवन बखरीदौआ का निर्माण शुरू हुआ था। किन कारणों से निर्माण कार्य रुका और उसके बाद निर्माण पूरा नहीं किया गया, इस संबंध में किसी को कोई जानकारी नहीं है। स्थानीय लोगों ने पदाधिकारियों से कई बार शिकायत की पर नतीजा सिफर निकला। अब स्थानीय लोग उसमें मवेशी बांध रहे हैं।

chat bot
आपका साथी