साढ़े सात घंटे तक एनएच-19 पर लगा रहा जाम

नेशनल हाईवे 19 गुरुवार को लगभग सात घंटे तक एनएच भीषण रूप से जाम रहा। जाम में वाहनों के साथ फंसे सैकड़ों यात्री परेशान रहे किंतु पुलिसकर्मी और प्रशासन के लोग बेखबर रहे । स्थिति ऐसी बनी कि सुबह लगभग दस बजे से लगा यह जाम शाम के 6 बजे तक लगा रहा। अनेक गाड़ियां इस दौरान परसा-भेल्दी के रास्ते छपरा की ओर रवाना हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:53 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:14 AM (IST)
साढ़े सात घंटे तक एनएच-19 पर लगा रहा जाम
साढ़े सात घंटे तक एनएच-19 पर लगा रहा जाम

संवाद सहयोगी, सोनपुर :

नेशनल हाईवे 19 गुरुवार को लगभग सात घंटे तक एनएच भीषण रूप से जाम रहा। जाम में वाहनों के साथ फंसे सैकड़ों यात्री परेशान रहे किंतु पुलिसकर्मी और प्रशासन के लोग बेखबर रहे । स्थिति ऐसी बनी कि सुबह लगभग दस बजे से लगा यह जाम शाम के 6 बजे तक लगा रहा। अनेक गाड़ियां इस दौरान परसा-भेल्दी के रास्ते छपरा की ओर रवाना हुई।

लोगों ने बताया कि बालू लदे ट्रकों की आवाजाही के कारण ओवरटेक करने के फेर में यह जाम फंसा। भाजपा के सारण जिला उपाध्यक्ष लाल बाबू सिंह कुशवाहा ने एसडीपीओ से बात की और उन्हें भी जाम की स्थिति से अवगत कराया। गोविदचक चौक से शुरू होकर परमानंदपुर, नयागांव, डुमरी से आगे शीतलपुर तक जाम पहुंच गया। इस जाम में अनेक एंबुलेंस तथा आवश्यक सेवा में जुटे वाहन भी फंसे रहे। लोगों ने जताया कि इतना लंबा जाम होने के बाद भी पुलिस मूकदर्शक बनी रही। ना तो कहीं ट्रैफिक पुलिस दिखी और ना ही किसी थाने की पुलिस।

जेपी सेतु बन जाने के बाद एनएच पर गाड़ियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई। इसमें बालू लदे ट्रकों एवं हाइवा के आने-जाने से न केवल दुर्घटनाएं बढ़ीं हैं बल्कि जाम की समस्या उत्पन्न भी हुई है।

chat bot
आपका साथी