ईद की खरीदारी को बाजारों में बढ़ी चहल-पहल

हाजीपुर। ईद में महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। जैसे-जैसे ईद की घड़ी नजदीक आ रही

By Edited By: Publish:Sun, 03 Jul 2016 03:02 AM (IST) Updated:Sun, 03 Jul 2016 03:02 AM (IST)
ईद की खरीदारी को बाजारों में बढ़ी चहल-पहल

हाजीपुर। ईद में महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। जैसे-जैसे ईद की घड़ी नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे बाजार की रौनक भी बढ़ने लगी है। लोग ईद की तैयारी में जुट गए हैं। ईद की खरीददारी को लेकर बाजार में चहल-पहल भी बढ़ गई है। लोग जमकर कपड़ा व अन्य सामानों की खरीददारी कर रही है। ऐसे में दुकानदार भी ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह की आकर्षक योजनाएं चला रहे हैं। कोई ग्राहकों को दुबई घूमने का मौका दे रहा है तो कहीं लकी ड्रा के जरिए पुरस्कार तो कहीं कपड़ों की खरीदारी पर भारी छूट की घोषणा। सुबह से लेकर शाम तक इन दुकानों पर खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ रही है।

त्योहारी सीजन व ईद की खरीदारी को देखते हुए शहर के सिनेमा रोड में सिने कृष्णा परिसर में स्थित वी मार्ट ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कपड़े की खरीदारी करने पर ईद-उल-फितर मनाएं और दुबई यात्रा का मौका पाएं का आकर्षक आफर चला रही है। इस मार्ट में विभिन्न रंगों व डिजाइनों में पुरूषों, महिलाओं एवं बच्चों के लिए तरह-तरह के कपड़े का संग्रह बिक्री हेतु रखा गया है। हम किसी से कम नहीं के तर्ज पर राजेंद्र चौक स्थित चंदा मामा रेडिमेड कपड़ों का विशाल संग्रह को डिसप्ले करके ग्राहकों को अपनी ओर ग्राहकों को आने पर मजबूर कर दिया है। इस दुकान के बाहर और अंदर कपड़ों के विभिन्न रेंजों को इस तरह से डिसप्ले कराया गया है कि ग्राहक खुद-ब-खुद खींच कर वहां चले जाते है। इसी तरह राजेंद्र चौक स्थित सागर गारमेंट हाजीपुर शहर के हृदय स्थली पर अवस्थित होने का लाभ को अपने पक्ष में अर्जित करने के लिए ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकान के बाहर भी दुकान लगा रखी है। गुदरी रोड स्थित सोनी कॉम्पलेक्स में अवस्थित शुभ संगम वस्त्रालय में भी खरीदारी के लिए विशेष कर महिलाओं की काफी भीड़ देखी जा रही है

chat bot
आपका साथी