भगवानपुर में अपराधियों ने व्यवसायी से लूटे 15 हजार, गोली भी चलाई

भगवानपुर थाना के भीड़-भाड़ वाले प्रतापटांड़ महादेव चौक से कुछ ही दूरी पर सशस्त्र अपराधियों ने एक गल्ला व्यवसायी की मोपेड पर गोली चलाकर भयभीत कर दिया और तगादा के सभी पैसे व मोबाइल लूट लिए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Oct 2019 10:58 PM (IST) Updated:Wed, 09 Oct 2019 06:33 AM (IST)
भगवानपुर में अपराधियों ने व्यवसायी से लूटे 15 हजार, गोली भी चलाई
भगवानपुर में अपराधियों ने व्यवसायी से लूटे 15 हजार, गोली भी चलाई

संवाद सूत्र, भगवानपुर :

भगवानपुर थाना के भीड़-भाड़ वाले प्रतापटांड़ महादेव चौक से कुछ ही दूरी पर सशस्त्र अपराधियों ने एक गल्ला व्यवसायी की मोपेड पर गोली चलाकर भयभीत कर दिया और तगादा के सभी पैसे व मोबाइल लूट लिए। घटना बीते शनिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे की है। बेलसर ओपी क्षेत्र के धरमपुर गांव निवासी योगेन्द्र साह के पुत्र 40 वर्षीय गल्ला व्यवसायी राजेश साह भगवानपुर थाने के प्रतापटांड के महादेव चौक से गल्ले का बकाया रुपये की वसूली कर लौट रहे थे कि दो बाइकों से दो अपराधियों ने उनकी मोपेड का पीछा किया और पिस्टल से गोली चला दी, लेकिन व्यवसायी राजेश साह बाल-बाल बच गए। गोली की आवाज से राजेश गिर गए। पीछे से पहुंचे अपराधियों ने राजेश के पास से करीब 15 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए। एक अपराधी अपाचे पर था जबकि दूसरा पल्सर बाइक से था। दोनो अपराधियों ने महादेव चौक से ही व्यवसायी का पीछा करना शुरू कर दिया था। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग एकत्रित हुए। कुछ ग्रामीणों ने राजेश को धरमपुर पहुंचाया। घटना करीब सादे आठ बजे रात्री की है।

घटना की सूचना तत्काल प्रतापताड़ पूर्वी के पूर्व मुखिया ललित शाही ने भगवानपुर थानाध्यक्ष को दी। घर पहुंचकर राजेश ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीए लोगों ने गोली चलने की पुष्टि की लेकिन अपराधियों का पता नहीं चल सका।

मालूम हो कि दो दिन पहले भी भगवानपुर-प्रतापतांड रोड पर एक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को लूटने का असफल प्रयास किया गया था। सीसीपी संचालक के हल्ला करने पर ग्रामीण को जुटते देख अपराधी भाग गए थे।

chat bot
आपका साथी