कटाव पीड़ितों को वास की भूमि उपलब्ध कराने की मांग

महनार अनुमंडल क्षेत्र के चकेयाज स्थित कृषि फार्म की भूमि पर विस्थापित की ¨जदगी जीने को अभिशप्त अनुमंडल क्षेत्र के कटाव पीड़ितों को वास भूमि उपलब्ध करा सरकारी सहयोग से आवास बनाने की मांग भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मा‌र्क्सवादी की जिला कमेटी ने की है।

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 09:50 PM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 09:50 PM (IST)
कटाव पीड़ितों को वास की भूमि उपलब्ध कराने की मांग

वैशाली। महनार अनुमंडल क्षेत्र के चकेयाज स्थित कृषि फार्म की भूमि पर विस्थापित की ¨जदगी जीने को अभिशप्त अनुमंडल क्षेत्र के कटाव पीड़ितों को वास भूमि उपलब्ध करा सरकारी सहयोग से आवास बनाने की मांग भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मा‌र्क्सवादी की जिला कमेटी ने की है। कटाव पीड़ितों की समस्या के समाधान हेतु शीघ्र पहल किए जाने की अपील की। माकपा के राजेंद्र पटेल ने कटाव विस्थापन का दंश झेल रहे कटाव पीड़ितों की समस्या उठाते हुए कहा कि इस वर्ष की गंगा के जलस्तर में हुई वृद्धि से विस्थापित बने तटवर्ती क्षेत्र के कई गांवों के ग्रामीण पिछले कई माह से चकयाज स्थित कृषि फार्म में भूमिहीन व भवनहीन अपना जीवन-बसर कर रहे हैं। अत: डीएम अपने स्तर से पहल करते हुए इन विस्थापित परिवारों को शीघ्र की वास की जमीन उपलब्ध करा सरकारी सहयोग से आवास का निर्माण कराएं। माकपा ने सरकारी कुव्यवस्था परेशान जिले के गरीबों की आवाज उठाते हुए जिले के सभी जन-वितरण प्रणाली विक्रेताओं की धांधली पर रोक लगाने, भगवानपुर प्रखंड के मियांबैरो पंचायत के डीलर सुरेश राय पर कार्रवाई करने, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता उपलब्ध कराने, बीड़ी बनाने वाले मजदूरों को अनुदानित भत्ता के साथ ही आवास उपलब्ध कराने, 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को मासिक वृद्धा पेंशन देने, सभी गरीबों को इंदिरा आवास योजना से पक्का मकान बनवाने, सभी भूमहीनों को वासकीत पर्चा देने, किसानों को सस्ते दर पर खाद उपलब्ध कराने व डीजल अनुदान की राशि का भुगतान कराने की मांग की। इस दौरान शिष्टमंडल में शामिल माकपा नेताओं में राजनारायण ¨सह, रामाशंकर भारती, हेत कुमार पासवान, विजय महाराज, इमामुद्दीन, शारदा देवी, कृष्ण आर्य एवं लक्ष्मण सहनी ने डीएम से अविलंब कार्रवाई की मांग की।

chat bot
आपका साथी