हाजीपुर नगर में 3.75 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

वैशाली। नगर परिषद के नये बोर्ड ने अपनी वर्षगांठ पर शहरवासियों को सौगात के रूप में 3.75 कर

By Edited By: Publish:Sat, 05 Sep 2015 10:15 PM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2015 10:15 PM (IST)
हाजीपुर नगर में 3.75 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

वैशाली। नगर परिषद के नये बोर्ड ने अपनी वर्षगांठ पर शहरवासियों को सौगात के रूप में 3.75 करोड़ रुपये की योजनाएं दी है। शनिवार को नगर परिषद के सभापति हैदर अली ने शिवा जी के द्वार के समीप इन योजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नगर परिषद में सभापति का पद संभालते ही उनकी पहली प्राथमिकता शहर के सौंदर्यीकरण के साथ चतुर्दिक विकास था। उन्होंने शहरवासियों से इसका वायदा भी किया था। समय के साथ-साथ बोर्ड के साथियों व उपसभापति के सहयोग से वे शहरवासियों से किया अपना वायदा भी पूरा कर रहे हैं। इस मौके पर नगर पार्षद बैद्यनाथ महतो, सरस्वती देवी, प्रमोद साह, मंटू पटेल, संजय चौधरी, हेमलता वर्मा, ब्रह्मदेव भगत, मो. मुस्लिम, असरफुल हक, मनोज राय आदि उपस्थित थे।

इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास

शिवाजी द्वार से गांधी आश्रम तक नाला निर्माण 14 लाख, सड़क निर्माण 14.5 लाख, हाजीपुर सदर अस्पताल रोड में एएनएम स्कूल के नजदीक सार्वजनिक शौचालय, महिला कॉलेज के निकट सार्वजनिक शौचालय, पत्थर मस्जिद में शौचालय निर्माण, सागर वस्त्रालय के सामने शौचालय निर्माण, हजरत मामू-भांजा के निकट पुरुष एवं महिला शौचालय, इसके अतिरिक्त वार्डाें में सड़क एवं नाला निर्माण की योजनाओं का शिलान्यास किया गया।

chat bot
आपका साथी