हाजीपुर सिपेट ने सीएम रिलीफ फंड में दिए पांच लाख रुपये

कककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Apr 2020 08:12 PM (IST) Updated:Mon, 06 Apr 2020 06:13 AM (IST)
हाजीपुर सिपेट ने सीएम रिलीफ फंड में दिए पांच लाख रुपये
हाजीपुर सिपेट ने सीएम रिलीफ फंड में दिए पांच लाख रुपये

जागरण संवाददाता, हाजीपुर:

हाजीपुर सिपेट ने सीएम रिलीफ फंड में दिए पांच लाख रुपये। कोरोना से लड़ने के लिए हाजीपुर सिपेट की ओर से मुख्यमंत्री के ओएसडी इंद्रवीर सिंह को अनिल कुमार सिंह (निदेशक एवं प्रमुख) सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक्स इंजीनियरिग एंड टेक्नोलॉजी हाजीपुर, रामनाथ तिवारी, आशीष कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष बिहार में पांच लाख रुपये दिए। उन्होंने कहा कि भारत इस महामारी की वजह से गंभीर चुनौती का सामना कर रहा है। ऐसे में हम सारे लोगों को कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए एकजुट होना होगा। इस विकट परिस्थिति में हर इंसान का कर्तव्य बनता है कि जैसे भी हो मदद को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वयं ट्वीट कर लॉकडाउन का पालन कड़ाई से करने का निर्देश दिया है। इसी में सभी की भलाई है। आमजन इसमें भरपूर सहयोग करे और प्रदेश को कोरोना से हराने में मदद करे। रामनाथ तिवारी कहा कि अगर कोई बहुत जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकलें। अन्यथा अपनी घर पर ही रहें। इसके साथ-साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करें।

chat bot
आपका साथी