दहेज के लिए महिला के साथ मारपीट, एफआइआर

वैशाली। थाना क्षेत्र के चिंतामणिपुर निवासी सुरेश सिंह की बहू कामनी ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला थाना में दर्ज कराया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 07:27 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 07:27 PM (IST)
दहेज के लिए महिला के साथ मारपीट, एफआइआर
दहेज के लिए महिला के साथ मारपीट, एफआइआर

वैशाली। वैशाली थाना क्षेत्र के चिन्तामणिपुर निवासी सुरेश ¨सह की पतोहू कामनी कुमारी ने दहेज के लिए मारपीट एवं प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए वैशाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। 32 वर्षीया विवाहिता का मायका मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाने के माधोपुर हजारी गांव के राम नरेश ¨सह के यहां है।

दर्ज प्राथमिकी में महिला ने कहा है कि उसकी शादी 15 मई 2011 को हुई थी। शादी के समय उसके पिता ने उस समय उसे और उसके पति को उपहार स्वरूप काफी सामान एवं नकदी दी थी। शादी के समय ही उसके पति व ससुराल के अन्य सदस्य कार की मांग की थी एबम शादी से इनकार कर दिया था। समाज के लोगों द्वारा समझाने के बाद शादी हुई। लेकिन ससुराल आते ही उसके पति एवं उनके परिजनों द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा। परिवार की प्रतिष्ठा को देखते हुए वद से बदतर ¨जदगी जीती रही। बीते 28 अगस्त उसके पति विकास कुमार, ससुर सुरेश ¨सह, सास सोनाबती देवी, ननद ¨रकी ठाकुर, ननदोई संजीत ठाकुर, ननद खुशबू कुमारी एवं उनके पति सनोज चौधरी, ननद ब्यूटी कुमारी ने मारपीट कर घर में बंद कर दिया। पड़ोस के लोगों द्वारा उसके मायके नैहर में सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलने पर उसके पिता आये और वैशाली थाना के मदद से मरणासन्न स्थिति में घर लाए।

chat bot
आपका साथी