बच्चों को दी पेयजल संरक्षण की जानकारी

वैशाली। छात्र-छात्राओं के बीच पेयजल का महत्व समझाने व पेयजल संरक्षण की ओर रूझान पैदा किए

By Edited By: Publish:Tue, 26 Jul 2016 10:52 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jul 2016 10:52 PM (IST)
बच्चों को दी पेयजल संरक्षण की जानकारी

वैशाली। छात्र-छात्राओं के बीच पेयजल का महत्व समझाने व पेयजल संरक्षण की ओर रूझान पैदा किए जाने को ले शहर के बागमूसा स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में मंगलवार को सभी छात्र-छात्राओं के बीच जल सत्याग्रह अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के दौरान अत्यधिक शोधन व दुरूपयोग के कारण भू-जल स्तर में निरंतर आ रही गिरावट के संबंध में छात्र-छात्राओं के बीच समाज में जल संरक्षण हेतु लोगों को जागरूक करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उपस्थित विशेषज्ञों ने जल के जल ही जीवन है का महत्व बताते हुए पेयजल की बर्बादी न करने व आस-पास के लोगों को भी ऐसा नहीं करने के लिए आग्रह करने को कहा गया। साथ ही कार्यक्रम में बच्चों को प्रयुक्त हो चुके पेयजल को शुद्ध कर पुन: उपयोग किए जाने लायक तरीके भी बताए गए। कार्यक्रम में शहर के वार्ड संख्या 20 के वार्ड आयुक्त मो. मुस्लिम बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यकम में मो. अनवर, मो. आजाद, मो. सरफराज, राजू कुमार, मो. चांद आदि के अलावा विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी