यज्ञ के समापन पर महनार में निकली भव्य झांकी

ुुुुुसंवाद सूत्र पातेपुर। संशोधित पातेपुर के बलिगांव थाना क्षेत्र के बलिगांव गांव में बिजली

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 11:16 PM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 06:16 AM (IST)
यज्ञ के समापन पर महनार में निकली भव्य झांकी
यज्ञ के समापन पर महनार में निकली भव्य झांकी

संवाद सहयोगी, महनार :

महनार प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर के प्रांगण में चल रहे अष्टयाम यज्ञ का समापन हो गया। यज्ञ समापन के अवसर पर भव्य झांकी निकाल कर गांव भ्रमण कराया गया। पहाड़पुर में आयोजित अष्टयाम यज्ञ के समापन पर निकली झांकी में बच्चे मनोहारी रूप में सजे थे। अष्टयाम यज्ञ में काली, दुर्गे, राधेश्याम, गौरीशंकर, सीताराम के जाप से पूरा इलाका भक्तिभाव में सरावोर रहा।

लोगों ने कहा कि पर्व और त्योहार के साथ भक्तिमय कार्यक्रम समाज सुधार के लिए जरूरी होता है। इससे लोगों में भाईचारा बढ़ती है। एक साथ लोगों को मिलकर काम करने का मौका मिलता है। इस अवसर पर युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश कुमार गुप्ता भोला, जिला पार्षद रामपुकार पासवान, हरेंद्र पासवान, अरुण राय, पप्पू चौधरी, अरविद रजक, अनिल पासवान, महेश सिंह, रामदिनेश सिंह, जयगोविद सिंह, मुकेश पासवान, चंद्रशेखर चौधरी, राजेश साह आदि उपस्थित थे। दूसरी ओर प्रखंड के चमरहरा गांव में भी चल रहे अष्टयाम यज्ञ का समापन हवन के साथ हो गया।

chat bot
आपका साथी