माइक्रो फाइनेंस कर्मी से 4.10 लाख रुपये लूट की प्राथमिकी दर्ज

ुुुसंवाद सूत्र भगवानपुर । मोटर वाहन अधिनियम चाहे कितने भी बनाये जाए लेकिन हाजीपुर मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 11:20 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:15 AM (IST)
माइक्रो फाइनेंस कर्मी से 4.10 लाख रुपये लूट की प्राथमिकी दर्ज
माइक्रो फाइनेंस कर्मी से 4.10 लाख रुपये लूट की प्राथमिकी दर्ज

जागरण संवाददाता, हाजीपुर :

नगर थाना क्षेत्र के मस्जिद चौक के पास हथियार के बल पर फ्यूजन माइक्रोफीन लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी से 4 लाख 10 हजार रुपए लूट लिए जाने की हुई घटना की प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज कर ली गई है। उक्त प्राथमिकी फ्यूजन माइक्रोफीन लिमिटेड की हाजीपुर शाखा के एरिया मैनेजर समस्तीपुर जिला के खानपुर थाना क्षेत्र के शोभा गांव के रवीन्द्र चौधरी ने एक पल्सर बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध दर्ज कराई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त कंपनी के एरिया मैनेजर रवीन्द्र चौधरी अपने सहकर्मी पटना जिला के मारुफगंज निवासी विकास कुमार के साथ 4 लाख 10 हजार रुपए बैग में रख कर अपनी शाखा से नगर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र चौक स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में जमा करने के लिए बाइक से जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक मस्जिद चौक के पास पहुंची वैसे ही एक पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने रोक कर बंदूक सटाकर रुपए से भरा बैग लूट लिया।

chat bot
आपका साथी