बिहार की तरक्की के संकल्प के साथ हाजीपुर में की गई चादरपोशी

बिहार की तरक्की के संकल्प के साथ हाजीपुर में की गई चादरपोशी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Aug 2022 09:14 PM (IST) Updated:Wed, 17 Aug 2022 09:14 PM (IST)
बिहार की तरक्की के संकल्प के साथ हाजीपुर में की गई चादरपोशी
बिहार की तरक्की के संकल्प के साथ हाजीपुर में की गई चादरपोशी

बिहार की तरक्की के संकल्प के साथ हाजीपुर में की गई चादरपोशी

जागरण संवाददाता, हाजीपुर : राजद कार्यकर्ताओं ने महागठबंधन की सरकार बनने एवं बिहार की तरक्की की कामना को लेकर बुधवार को हाजीपुर नगर के जढुआ स्थित ऐतिहासिक मामू-भांजा मजार पर फातिमा पढ़कर चादरपोशी की। इस मौके पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की कामना भी की। मन्नतें पूरी होने पर राजद नेता एवं बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य विजय कुमार यादव रंगम राय, फैज खान एवं युवा राजद के प्रदेश सचिव कंचन कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को कई महत्वपूर्ण विभाग देकर लोकतंत्र की धरती वैशाली के मान सम्मान का पूरा ख्याल रखा है। जिला ही नहीं बिहार की आम-आवाम एवं गरीब-गुरबा का संपूर्ण विकास पहले भी इनके नेतृत्व में जिला में हुआ है। महात्मा गांधी सेतु का जीर्णोद्धार, पीपापुल, बिदुपुर कच्ची दरगाह सिक्स लेन पुल, इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कालेज के साथ ही सड़कों का जाल गांवों में बिछाया गया था।

राजद नेताओं ने कहा कि 2015 की तरह इस बार भी 2022 में भी जनता इसी आशा और विश्वास के साथ महागठबंधन के साथ खड़ी है। मौके पर मो. जसीम अहमद, नगर पार्षद मो. जावेद अंसारी, युवा राजद अध्यक्ष मो. आफताप, मो. जफरउद्दीन, मो. मुन्ना, रामलाल राय, प्रखंड अध्यक्ष अभिमन्यु, मो. निराले, प्रो. दिनेश लाल, उदय यादव, निक्कू यादव, पिंटू पासवान, उदय चौरसिया, पप्पू पासवान, रवि यादव, उजाला कुमार, विशाल यादव, मोहम्मद अमजद, मोहम्मद हसनैन, शमीम अंसारी, आमोद चौरसिया समेत कई लोगों ने सिर पर चादर अगरबत्ती लेकर मजार भ्रमण कर चादरपोशी की।

chat bot
आपका साथी