घोषणा के बाद भी सीधी बस सेवा शुरू नहीं

संवाद सूत्र, बिदुपुर : पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की घोषणा के बाद भी हाजीपुर-महनार एवं ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Mar 2018 05:49 PM (IST) Updated:Tue, 20 Mar 2018 05:49 PM (IST)
घोषणा के बाद भी सीधी बस सेवा शुरू नहीं
घोषणा के बाद भी सीधी बस सेवा शुरू नहीं

संवाद सूत्र, बिदुपुर : पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की घोषणा के बाद भी हाजीपुर-महनार एवं हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग पर पटना और हाजीपुर के लिए राज्य पथ परिवहन निगम की सीधी बस सेवा आज तक शुरू नहीं हुई। इन दोनो मार्ग से प्रतिदिन हाजीपुर और पटना जाने वाले हजारों यात्रियों को काफी परेशानी होती है। उन्हें निजी यात्री वाहनों को मनमाना किराया देना पड़ता है जिसके कारण एक व्यक्ति को 25 से 30 किलोमीटर पटना जाने में डेढ़ सौ रुपये कम से कम खर्च होते हैं जबकि हाजीपुर जाने-आने में भी कम से कम 60 से 80 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं।

क्षेत्र के आम नागरिकों का वाहन मालिकों के द्वारा जमकर शोषण किया जा रहा है। सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा भी इस तरफ कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। राजधानी पटना से निकट होने के बाद भी स्थानीय लोगों को आने जाने के लिए काफी खर्च वहन करना पड़ता है। सबसे अधिक परेशानी प्रतिदिन पढ़ने के लिए जाने वाले विद्यार्थियों एवं दैनिक मजदूरों को भी हो रही है। बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार मेहता, जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महसचिव गजेंद्र भगत एवं प्रदेश सचिव अनिल कुमार चौरसिया ने परिवहन मंत्री से शीघ्र बस चलाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी