सोनपुर में बीएसएफ के जवानों ने किया फ्लैग मार्च

चुनाव के दिन किसी कमजोर को मतदान से रोकने वालों की खैर नहीं। प्रशासन स्वयं ऐसे टोले और मोहल्ले में पहुंचकर मतदाताओं को न केवल मतदान के लिए जागरूक कर रहा है बल्कि उनके मताधिकार के प्रयोग के लिए भी प्रेरित कर रहा है। बीएसएफ के जवानों के साथ फ्लैग मार्च के लिए निकले सोनपुर के एसडीएम शंभुशरण पांडेय तथा डीएसपी अत्तनु दत्ता ने ये बातें कही। अनुमंडल के विभिन्न गांव में घूम-घूम कर प्रशासनिक स्तर पर मतदाताओं में जागरूकता फैलाते हुए उन्हें यह सन्देश दिया जा रहा है कि सभी निर्भीक होकर मतदान करें। पुलिस और प्रशासन मुस्तैदी से उनके साथ खड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 May 2019 05:33 PM (IST) Updated:Sat, 04 May 2019 05:33 PM (IST)
सोनपुर में बीएसएफ के जवानों ने किया फ्लैग मार्च
सोनपुर में बीएसएफ के जवानों ने किया फ्लैग मार्च

संवाद सहयोगी, सोनपुर :

चुनाव के दिन किसी कमजोर को मतदान से रोकने वालों की खैर नहीं। प्रशासन स्वयं ऐसे टोले और मोहल्ले में पहुंचकर मतदाताओं को न केवल मतदान के लिए जागरूक कर रहा है बल्कि उनके मताधिकार के प्रयोग के लिए भी प्रेरित कर रहा है। बीएसएफ के जवानों के साथ फ्लैग मार्च के लिए निकले सोनपुर के एसडीएम शंभुशरण पांडेय तथा डीएसपी अत्तानु दत्ता ने ये बातें कही। अनुमंडल के विभिन्न गांव में घूम-घूम कर प्रशासनिक स्तर पर मतदाताओं में जागरूकता फैलाते हुए उन्हें यह सन्देश दिया जा रहा है कि सभी निर्भीक होकर मतदान करें। पुलिस और प्रशासन मुस्तैदी से उनके साथ खड़ा है। मतदान के दौरान चुनावी कार्य में खलल डालने वालों की खैर नहीं। ऐसे तत्वों पर पुलिस की सख्त नजर है। यहां लगातार बीएसएफ के जवानों का बाइक से फ्लैग मार्च चल रहा है। भयमुक्त वातावरण का पैगाम देते हुए जवानों की टोली ने शिव बचन सिंह चौक से गजग्रह चौक होते दियारा क्षेत्र के सबलपुर सहित विभिन्न पंचायतों का भ्रमण किया। इसके पहले अनुमंडल के दरियापुर में भी फ्लैग मार्च करते हुए मतदाताओं को जागरूक किया गया। फ्लैग मार्च में सोनपुर के थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा, सब इंस्पेक्टर नसीम खान तथा एएसआइ अमरेंद्र सिंह आदि शामिल थे। पदाधिकारियों के जत्थे ने कई मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया। सोनपुर में 6 मई को लोकसभा का चुनाव होना है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी