सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने किया रक्तदान

वैशाली। सुरक्षा के साथ सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने में भी सीमा सुरक्षा बल आगे रहती है

By Edited By: Publish:Sat, 13 Feb 2016 09:12 PM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2016 09:12 PM (IST)
सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने किया रक्तदान

वैशाली। सुरक्षा के साथ सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने में भी सीमा सुरक्षा बल आगे रहती है। सीमा सुरक्षा बल के 87 वें बटालियन एवं भारतीय रेडक्रास सोसायटी के तत्वाधान में महुआ बाजार स्थित कृष्णा अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर सह उद्घाटन करते हुए महुआ के सहायक कमांडेंट सुनील कुमार ने उक्त बातें कही। कुमार ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल अपने दायित्वों के निर्वहन के प्रति काफी सजग है। चाहे देश की सुरक्षा का सवाल हो या सामाजिक दायित्वों के निर्वहन का, सभी में सीमा सुरक्षा बल आगे रहती है।

उन्होंने कहा कि महुआ स्थित कैंप के जवानों ने रक्तदान शिविर में रक्त देकर अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा एसएसबी ने महुआ हाईस्कूल में फर्नीचर, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में वृक्षारोपण के अलावा कई अन्य सामाजिक कार्य किये गये हैं। रक्तदान शिविर में एसएसबी के 16 यूनिट रक्तदान किया। कार्यक्रम में रेड सोसायटी के बल्ड बैंक प्रभारी डा. ठाकुर बलिन्द्र प्रसाद ¨सह, जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर कुमार, अस्पताल संचालक डा. उदय शंकर कुमार, युवा राजद के प्रदेश सचिव रामाशंकर यादव, ¨बदु कुमारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी