बीसीसीआइ से मान्यता मिलने पर खेल प्रेमियों में हर्ष

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को बीसीसीआइ से मान्यता मिलने पर स्थानीय राजद, युवा राजद नेताओं एवं खेल प्रेमियों ने एक बैठक कर हर्ष व्यक्त करते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव एवं खेल मंत्री शिवचंद्र राम के प्रति आभार प्रकट करते हुए बधाई दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Mar 2017 03:06 AM (IST) Updated:Tue, 21 Mar 2017 03:06 AM (IST)
बीसीसीआइ से मान्यता मिलने पर खेल प्रेमियों में हर्ष
बीसीसीआइ से मान्यता मिलने पर खेल प्रेमियों में हर्ष

वैशाली। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को बीसीसीआइ से मान्यता मिलने पर स्थानीय राजद, युवा राजद नेताओं एवं खेल प्रेमियों ने एक बैठक कर हर्ष व्यक्त करते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव एवं खेल मंत्री शिवचंद्र राम के प्रति आभार प्रकट करते हुए बधाई दी है। युवा राजद के कार्यालय पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अनिल राय एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष संजीव यादव ने किया। वक्ताओं ने कहा कि बीसीए को वर्षो से बीसीसीआइ से मान्यता मिलने का इंताजर था। मान्यता नहीं मिल पाने से बिहार के क्रिकेट खिलाड़ियों में मायूसी थी। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जो स्वयं क्रिकेट खिलाड़ी रह चुके हैं, उनके, स्वास्थ्य मंत्री तथा खेल मंत्री के लगातार प्रयास से मान्यता मिलने से बिहार के खिलाड़ियों का गौरव बढ़ा है। बधाई देने वालों में युवा राजद जिलाध्यक्ष संजय पटेल, राजद नेता दिलीप राय, युवा जिला महासचिव अनिल यादव, प्रखंड उपाध्यक्ष रंजीत साह, अवधेश पटेल, कैलाश राय, राम श्लोक राय, मो. चांद आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी