महादलित टोले में संपर्क पथ नहीं होने से परेशानी

जागरण संवाददाता, हाजीपुर: बिदुपुर प्रखंड के खिलवत गांव स्थित महादलित टोले में शीघ्र संपर्क पथ के न

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jul 2015 10:53 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2015 10:53 PM (IST)
महादलित टोले में संपर्क पथ नहीं होने से परेशानी

जागरण संवाददाता, हाजीपुर:

बिदुपुर प्रखंड के खिलवत गांव स्थित महादलित टोले में शीघ्र संपर्क पथ के निर्माण की मांग को लेकर मा‌र्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की खिलवत शाखा ने ज्ञापन डीएम को दिया है।

ज्ञापन में पार्टी ने कहा गया है कि बिदुपुर प्रखंड के खिलवत गांव के महादलित टोले में आवागमन हेतु कोई सड़क संपर्क नहीं है। मुख्य मार्ग से जोड़ने को लेकर पूर्व में बनाए गए संपर्क पथ को को स्थानीय जमीन मालिकों ने बंद करा दिया है। जिससे इस टोले के महादलितों के समक्ष आवागमन की भारी समस्या उत्पन्न हो गई है। मुख्य मार्ग से संपर्क हेतु कोई पथ नहीं होने से इस टोले का संपर्क भंग हो गया है। इसके कारण महादलितों के घर में शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्य बंद हो गए हैं। इसकी जानकारी पार्टी की खिलवत शाखा एवं जिला सचिव रमाशंकर भारती ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। जारी विज्ञप्ति में सचिव भारती ने कहा है कि महादलित टोले के लोगों के आवागमन हेतु यदि शीघ्र ही संपर्क पथ का निर्माण नहीं कराया गया तो पार्टी अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करेगी। साथ ही 'सड़क नहीं तो वोट नहीं' के नारे के साथ आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया जाएगा। मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएम वैशाली, एसडीएम हाजीपुर, बीडीओ व सीओ बिदुपुर के साथ ही राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री, पंचायती राज प्रधान सचिव, मुख्य सचिव, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण सचिव, आयुक्त तिरहुत प्रमंडल, राज्य महादलित आयोग, बिहार मानवाधिकार आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग को भी भेजी है।

chat bot
आपका साथी