तकनीकी व रोजगार परक शिक्षा से रोजगार संभव : मंत्री

जागरण संवाददाता, हाजीपुर विकास की मुख्य धारा में जुड़ने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को तकनी

By Edited By: Publish:Fri, 22 May 2015 10:22 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2015 10:22 PM (IST)
तकनीकी व रोजगार परक शिक्षा से रोजगार संभव : मंत्री

जागरण संवाददाता, हाजीपुर

विकास की मुख्य धारा में जुड़ने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को तकनीकी व रोजगार परक शिक्षा हासिल करनी होगी। शिक्षा के प्रति उदासीन रवैये के कारण ही अल्पसंख्यक सामाजिक व आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं। उनका जीवन स्तर उठाने के लिए सरकार प्रयत्‍‌नशील है। सरकार कई योजनाएं चला रही है। जरूरत इस बात की है कि अल्पसंख्यक वर्ग के लोग उसका लाभ उठाएं।

हाजीपुर औद्योगिक परिक्षेत्र स्थित सेंट्रल इंस्टीच्यूट आफ पलास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नालाजी (सिपेट) में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नौशाद आलम ने यह बातें कही। भारत सरकार के रसायन उर्वरक मंत्रालय के सौजन्य आयोजित चार महीने का अल्पकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के उपरांत शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय के 98 युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में चार माह का प्रशिक्षण दिया गया था। बिहार स्टेट माइनरोटीज कारपोरेशन लिमिटेड के तत्वावधान में प्रशिक्षण सत्र का आयोजन हुआ था। मंत्री ने सभी प्रशिक्षु युवाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया। मंत्री ने पलास्टिक प्रोसेसिंग आपरेटर के 24, पलास्टिक प्रोसेसिंग आपरेटर इजेंक्शन मोल्डिंग के 24, ब्लो मोल्डिंग के 25 एवं मोल्ड मैकिंग टेक्नीशियन के 25 प्रशिक्षुओं को नयी मंजिल और कामयाबी की कामना करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के दौरान जो कुछ भी सीखा है उसके आधार पर उन्हें किसी पलास्टिक कंपनी में बतौर हेल्पर काम मिल सकता है। अपने हुनर को और भी निखार कर अपना भविष्य संवार सकते हैं। इस मौके पर विभाग के आप्त सचिव मो. मोईजुद्दीन, बिहार स्टेट माइनरोटीज कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक सआदत हसन मिंटू, सिपेट के मुख्य परियोजना प्रबंधक डा. पीसी पाढ़ी, प्रबंधक रतन कुमार, प्रशिक्षण प्रभारी राम स्वरुप सिंह के अलावा संस्थान के सभी फैकल्टी के शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी