प्रखंड व अनुमंडल स्तर पर करें मामलों का निष्पादन : डीएम

जागरण संवाददाता, हाजीपुर डीएम के साप्ताहिक जिला जनता के दरबार में फरियादियों की भीड़ दिनोंदिन बढ़त

By Edited By: Publish:Fri, 28 Nov 2014 09:49 AM (IST) Updated:Fri, 28 Nov 2014 09:49 AM (IST)
प्रखंड व अनुमंडल स्तर पर करें मामलों का निष्पादन : डीएम

जागरण संवाददाता, हाजीपुर

डीएम के साप्ताहिक जिला जनता के दरबार में फरियादियों की भीड़ दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में डीएम ने प्रखंड व अनुमंडल स्तर पर निष्पादित किए जाने वाले मामले में लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों की कड़ी फटकार लगायी है। उन्होंने अपने स्तर से संबंधित मामलों को निस्तारित करने का आदेश दिया।

डीएम के सख्त निर्देश के बाद भी जो मामले बीडीओ, एसडीओ के स्तर पर निस्तारित किए जाते हैं। उन मामलों को लेकर दूर-दराज से बड़ी संख्या में लोग हर गुरुवार को साप्ताहिक जिला जनता दरबार में आ रहे हैं। इस लेकर डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने सुनवाई के दौरान फोन लगा कर संबंधित बीडीओ को कड़ी फटकार लगायी। उन्होंने स्पष्ट रुप से कहा कि प्रखंड, अंचल स्तर पर निपटाए जाने वाले काम के लिए लोगों को जिला मुख्यालय आना पड़े यह अब नहीं चलेगा। अपनी जिम्मेवारी से भागने वाले संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में डीएम ने कुल 259 परिवाद पत्रों की सुनवाई की। 141 मामलों को आन-स्पाट निष्पादित कर दिया गया। शेष 118 मामलों में जाच के बाद सीधी कार्रवाई या फिर प्रतिवेदन देने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। संपन्न जनता दरबार में ज्यादातर भू-राजस्व, दाखिल खारिज, जमीनी दखल कब्जा, भूमि विवाद, वासगीत पर्चा, विद्युत विपत्र में गड़बड़ी, राशन कार्ड न मिलने, इंदिरा आवास में धांधली, वृद्धा पेंशन एवं आंगनबाड़ी से संबंधित मामले लाए गए।

chat bot
आपका साथी