बूथ नहीं बदले जाने पर आमरण अनशन

संवाद सहयोगी, महुआ एक नवंबर को होने वाले पैक्स चुनाव के पूर्व मतदान केंद्र नहीं बदले जाने पर हसनपु

By Edited By: Publish:Thu, 23 Oct 2014 01:03 AM (IST) Updated:Thu, 23 Oct 2014 01:03 AM (IST)
बूथ नहीं बदले जाने पर आमरण अनशन

संवाद सहयोगी, महुआ

एक नवंबर को होने वाले पैक्स चुनाव के पूर्व मतदान केंद्र नहीं बदले जाने पर हसनपुर ओस्ती पंचायत के लोगों ने आमरण-अनशन करने की घोषणा की है। पंचायत में आयोजित पैक्स मतदाता किसानों की हुई बैठक में उपस्थित किसानों ने यह निर्णय लिया। उपस्थित लोगों ने पूर्व में बनाए गए मतदान केंद्र पर ही मतदान कराए जाने की मांग की। बैठक में उपस्थित संजय कुमार, विजय पासवान सहित दर्जनों किसानों ने इसकी लिखित सूचना जिले के सभी वरीय पदाधिकारी को भेजी है। वहीं सिंघाड़ा उत्तरी पंचायत के किसानों ने भी पूर्व के मतदान केंद्र पर भी मतदान कराने की मांग की है। वहीं सिंघाड़ा दक्षिणी पंचायत के किसानों ने पैक्स भवन से मतदान केंद्र हटा कर अन्यत्र निर्धारित करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी