राष्ट्रवाद की ज्योति से रोशन हुआ देश : जनसंघ

जागरण संवाददाता, हाजीपुर दीपावली की पूर्व संध्या पर जनसंघ ने अपना 63 वां स्थापना दिवस समारोह दीप

By Edited By: Publish:Thu, 23 Oct 2014 01:03 AM (IST) Updated:Thu, 23 Oct 2014 01:03 AM (IST)
राष्ट्रवाद की ज्योति से रोशन हुआ देश : जनसंघ

जागरण संवाददाता, हाजीपुर

दीपावली की पूर्व संध्या पर जनसंघ ने अपना 63 वां स्थापना दिवस समारोह दीप प्रज्वलित कर मनाया। इस मौके पर जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धापूर्वक याद किया गया। उपस्थित नेताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धा निवेदित की। इस मौके पर जनसंघ के अभिषेक सावरकर ने जनसंघ के अतीत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 21 अक्टूबर 1951 को जनसंघ की स्थापना हुयी थी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद का अभ्युदय हो इसी लक्ष्य को लेकर जनसंघ की स्थापना हुयी। संघ के नेता निर्लिप्त भाव से देश की आजादी के लिए काम करते रहे। उन्होंने कहा कि संघ के संस्थापक सदस्य रहे श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने प्राणों की आहूति देकर भारतीय राष्ट्रवाद की रक्षा की वहीं पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने एकात्म मानववाद कायम की इसी का प्रतिफल है कि कमजोर सामाजिक आधार वाले स्वयंसेवक नरेंद्र मोदी राष्ट्र का नेतृत्व करने को सक्षम हुए। इस मौके पर वैशाली के पूर्व संघ चालक राधा कृष्ण प्रकाश को उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर प्रो. अजीत कुमार सिंह, दयानंद, विजय कृष्ण प्रकाश, लालजी राकेश आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखे।

chat bot
आपका साथी