हाजीपुर में 359 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया पर्चा

By Edited By: Publish:Sat, 20 Sep 2014 08:31 AM (IST) Updated:Sat, 20 Sep 2014 08:31 AM (IST)
हाजीपुर में 359 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया पर्चा

संवाद सूत्र, हाजीपुर

हाजीपुर प्रखंड में पैक्स चुनाव को ले चले नामांकन प्रक्रिया के दौरान अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए कुल 359 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 85 जबकि सदस्य के लिए 274 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।

निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमरेश कुमार ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष के लिए सबसे ज्यादा 8 नामांकन गौसपुर इजरा पंचायत पैक्स के लिए हुआ है। वहीं एक मात्र नामांकन दिग्घी कलां पूर्वी पैक्स के लिए हुआ है। एक मात्र नामांकन करने वाले केंद्रीय सहकारी बैंक वैशाली के अध्यक्ष बिशुनदेव राय हैं। एक मात्र उन्हीं के द्वारा नामांकन किए जाने के कारण वे निर्विरोध निर्वाचित किए जाएंगे। इससे संबंधित औपचारिक घोषणा होना ही शेष है। बताते चलें कि पैक्स चुनाव में सहकारिता की राजनीति करने वाले कई दिग्गज इस बार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। उनमें सेंदुआरी पंचायत से पूर्व मुखिया वीरेंद्र कुमार राय, अफजलपुर धोबघट्टी पंचायत से राम सागर ठाकुर, बिशुनपुर बसंत से श्याम नारायण ठाकुर, इस्माईलपुर पंचायत से विनोद तिवारी, थाथन बुजुर्ग से सुबोध कुमार चंचल, दिग्घी कला पश्चिमी से जयप्रकाश राय, बिशुनपुर बालाधारी पंचायत से नीलम देवी, दौलतपुर देवरिया पंचायत से आलोक चंद्र राय, बहुआरा पंचायत से बंगाली राय, दयालपुर से सुरेश प्रसाद सिंह आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी