घर में लगी आग, विकलांग युवक की मौत

By Edited By: Publish:Fri, 19 Sep 2014 01:02 AM (IST) Updated:Fri, 19 Sep 2014 01:02 AM (IST)
घर में लगी आग, विकलांग युवक की मौत

संवाद सूत्र, लालगंज

लालगंज थाना क्षेत्र के खरौना पंचायत के जगन्नाथ बसंत गांव में घर में लगी आग में झुलस कर एक 25 वर्षीय विकलांग युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घर भी पूरी तरह से जल गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।

जानकारी के अनुसार मृतक सचींद्र पासवान नन्हक पासवान का पुत्र था। लोगों ने बताया कि मृतक विकलांग तथा मानसिक रूप से अ‌र्द्ध विक्षिप्त भी था। हालांकि मृतक की भाभी ने इसे हत्या का मामला बताते हुए इस संबंध में दो लोगों के विरूद्ध लालगंज थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने अपने दिये बयान में कहा है कि उसके बेटे अमरेश पासवान का साढू संजय पासवान और उसकी पत्नी जो पोझिया गांव के रहने वाली है उन दोनों को मृतक की भतीजी सविता कुमारी ने घर में आग लगा कर भागते हुए देखा है। पुलिस के समक्ष भी सविता ने यही बयान दिया है। मृतक की भाभी शीला देवी का कहना था विकलांग होने के कारण वह घर से नहीं निकल सका और आग में झुलसने से उसकी मौत हो गई। उक्त महिला का कहना है कि घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। विश्वकर्मा पूजा को लेकर घर के सभी लोग गांव में गए हुए थे। पुलिस भी हैरत में है कि आखिर कोई रिश्तेदार एक विकलांग व मानसिक रुप से बीमार की हत्या की साजिश क्यों करेगा?

chat bot
आपका साथी