सीएस के समक्ष स्वास्थ्य कर्मियों का प्रदर्शन

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 01:06 AM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 01:06 AM (IST)
सीएस के समक्ष स्वास्थ्य कर्मियों का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, हाजीपुर

राज्य संघ के निर्देशानुसार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जिला इकाई के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएस कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। सभा के बाद स्वास्थ्य मंत्री को संबोधित राज्य संघ से निर्धारित 45 व स्थानीय दस सूत्री मांगों का ज्ञापन सीएस को सौंपा गया।

संघ के उपाध्यक्ष संजीव कुमार, संयुक्त मंत्री राकेश कुमार सिंह एवं कोषाध्यक्ष राजेश रंजन के संयुक्त नेतृत्व में सोमवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित संघ के कार्यालय से प्रदर्शनकारियों की रैली शुरु हुयी। प्रदर्शनकारियों ने सीएस कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद वापस संघ कार्यालय परिसर में पहुंचकर रैली सभा में तब्दील कर दी गयी। पुन: सभा की अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने की। इस दौरान महासंघ के प्रांतीय उपाध्यक्षप महेन्द्र प्रसाद, अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जन सेवक संघ के जिला मंत्री दिलीप कुमार साह के अलावा शंकर कुमार गुप्ता, उज्जवल किशोर, नरेंद्र कुमार सिन्हा, ललित कुमार, उदय शंकर शर्मा, लालमणी वर्णवाल, राम एकबाल सिंह, आशा कुमारी, वीणा कुमारी, रेणु कुमारी, मीरा देवी, अर्पणा मजूमदार आदि ने संबोधित किया। सभा के बाद संघ के नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने सीएस से मिलकर स्वास्थ्य मंत्री को राज्य संघ द्वारा निर्धारित 45 व स्थानीय दस सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। स्थानीय मांगों में आशा, ममता, कूरियर, ऐच्छिक कार्यकर्ताओं के बकाए मानदेय राशि का भुगतान, जिले के पीएचसी में कार्यरत कर्मियों के विरुद्ध किए गए दंडात्मक कार्रवाई वापस लेकर उनके वेतन भुगतान समेत अन्य मांगें शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी