चुनाव प्रचार खत्म, कड़े सुरक्षा के बीच मतदान कल

By Edited By: Publish:Wed, 20 Aug 2014 01:04 AM (IST) Updated:Wed, 20 Aug 2014 01:04 AM (IST)
चुनाव प्रचार खत्म, कड़े सुरक्षा के बीच मतदान कल

जागरण संवाददाता, हाजीपुर

हाजीपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर मंगलवार को प्रचार का शोर थम गया। गुरुवार को मतदान होगा। मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। मतदान कर्मियों की रवानगी कर दी गयी है। ईवीएम के साथ पेट्रोलिंग पार्टी बुधवार को मतदान केंद्रों के लिए प्रस्थान कर जाएगी। शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ मतदान की व्यापक प्रशासनिक तैयारियां की गयी है। मतदान में बाधा डालने वालों से निपटने की प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की है। सुबह 7 बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी की मौजूदगी में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए 1300 मतदान कर्मियों की तैनाती की गयी है। कुल 63 पेट्रोलिंग कम ईवीएम कलेक्टिंग पार्टी की तैनाती के साथ 77 माइक्रो आब्जर्वर लगाए गए हैं जो मतदान केंद्रों पर पैनी नजर रखेंगे। इसके अलावा चार से पांच बूथों पर पेट्रोलिंग पार्टी, दस से बारह बूथों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। चुनाव को लेकर 8 कंपनी केंद्रीय अ‌र्द्धसैनिक बल की तैनाती की गयी है। इसमें साढ़े तीन कंपनी बल को स्ट्रांग रुम की सुरक्षा में तैनात किया गया है। इसके अलावा बीएमपी एवं जिला सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गयी है। बोगस वोटिंग पर पैनी नजर रखने को मतदान केंद्रों पर 60 डिजीटल एवं 10 वीडियो कैमरा लगाया गया है। 15 मतदान केंद्रों की वेव कास्टिंग होगी। बारिश को देखते हुए ईवीएम की सुरक्षा के लिए पालीथीन सीट दिया गया है। वैसे बूथों जहां 2 से अधिक उम्मीदवारों ने चिंता जतायी थी, वैसे सभी बूथों पर केंद्रीय अ‌र्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है। डीएम नेबताया कि बुधवार को पेट्रोलिंग पार्टी ईवीएम के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो जाएगी। सुरक्षा को लेकर रिवर पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की गयी है। हरौली से कोनहारा घाट एवं वहां से गांधी सेतु तक गंगा-गंडक में मतदान के दिन पेट्रोलिंग होगी। एसपी ने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र की सीमा को सील कर वाहनों की गहन चेकिंग शुरु कर दी गयी है। हर आने-जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है। एसपी ने बताया कि निर्वाचन की घोषणा की तिथि से 218 गैर जमानतीय वारंट का निष्पादन किया गया है। कुल 564 लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए हैं। 2 लाख 37 हजार 100 रुपये की बरामदगी की गयी है। 4359 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है। 3 अवैध हथियार एवं 6 कारतूस की बरामदगी की गयी है। 535 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है। चुनाव को लेकर अब तक आदर्श आचार संहिता के कुल 5 मामले दर्ज किए गए हैं।

इनसेट

कुल मतदाता-298670

पुरुष मतदाता-162334

महिला मतदाता-136327

कुल मतदान केंद्र-270

मूल मतदान केंद्र-237

सहायक मतदान केंद्र-33

मतदान केंद्र भवन-168

chat bot
आपका साथी