ताला काटकर ग्रामीण बैंक में चोरी, मामला दर्ज

By Edited By: Publish:Mon, 21 Jul 2014 10:54 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jul 2014 10:54 PM (IST)
ताला काटकर ग्रामीण बैंक में चोरी, मामला दर्ज

संवाद सूत्र, बिदुपुर

थाना परिसर से महज दो सौ गज की दूरी तथा प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार पर स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की रामदौली शाखा में गत रात चोरों ने बैंक परिसर गेट पर लगे ताला काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शैलेश्वर प्रसाद ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया बैंक परिसर में चोरी की इस घटना में बैंक कर्मी की लापरवाही उजागर होती है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैंक के प्रथम द्वार पर लगे लोहे की गेट में कर्मी द्वारा ताला नहीं लगाया गया और खोल कर छोड़ दिया गया। जिससे लकड़ी के दरवाजे से साफ-साफ सब कुछ दिखाई दे रहा था और चोरों ने मुख्य द्वार का ताला काट कर कंप्यूटर, सीपीयू एवं पासबुक प्रिंटर चुरा लिये। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक रामदौली के शाखा प्रबंधक सीताराम पासवान द्वारा अज्ञात चोरों के विरूद्ध बिदुपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

chat bot
आपका साथी