मतदान केंद्रों पर सुस्पष्ट व सुद्रष्टव्य हो नाम व संख्या : प्रेक्षक

By Edited By: Publish:Tue, 22 Apr 2014 11:26 PM (IST) Updated:Tue, 22 Apr 2014 11:26 PM (IST)
मतदान केंद्रों पर सुस्पष्ट व सुद्रष्टव्य हो नाम व संख्या : प्रेक्षक

जागरण संवाददाता, हाजीपुर

सभी मतदान केंद्रों पर 'सुस्पष्ट' व 'सुद्रष्टव्य' लोकसभा एवं विधानसभा क्षेत्र का नाम मतदान केंद्र का नाम व संख्या अंकित किया जाए। साथ ही सभी केंद्रों पर बीएलओ का नाम एवं मोबाइल संख्या अंकित किया जाए।

हाजीपुर सुरक्षित संसदीय सीट के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात किए गए सामान्य प्रेक्षक डा. केदार सिंह एवं पुलिस प्रेक्षक ब्रजीन्दर कुमार उप्पल ने उक्त निर्देश दिए। वैशाली के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम, एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी, एसडीओ हाजीपुर सोमेश बहादुर माथुर एवं एसडीपीओ सदर पंकज रावत समेत अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को दोनों प्रेक्षक राघोपुर प्रखंड में मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के राघोपुर एवं जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर, बहरामपुर, फतेहपुर, मिरनपुर एवं मोहनपुर के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में स्थित मतदान केंद्रों का प्रेक्षकों ने निरीक्षण किया। मतदान केंद्र संख्या 128, 160, 174, 175, 190, 191, 204, 213, 214, 215 एवं 217 का प्रेक्षकों ने निरीक्षण किया। मतदान केंद्रों पर नए सिरे से सुस्पष्ट व सुद्रष्टव्य लोकसभा एवं विधानसभा क्षेत्र का नाम, मतदान केंद्र का नाम व संख्या के साथ बीएलओ का नाम व मोबाइल नंबर अंकित करने का निर्देश दिया। मतदान केंद्रों के निरीक्षण के बाद दोनों प्रेक्षक अफसरों के साथ राघोपुर थाना पहुंचे। यहां पुलिस प्रेक्षक श्री उप्पल ने पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इसके बाद राघोपुर प्रखंड में बीडीओ, सीओ एवं राघोपुर व जुड़ावनपुर थानाध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में चुनाव की तैयारियों की गहन समीक्षा की गयी। धारा 107 के तहत अब तक की गयी कार्रवाई के संबंध में प्रेक्षकों ने जानकारी प्राप्त की। राघोपुर प्रखंड में तीन स्थानों उच्च विद्यालय फतेहपुर, उच्च विद्यालय रामपुर श्यामचंद एवं ठाकुर रामचरण सिंह उच्च विद्यालय जुड़ावनपुर में केंद्रीय बलों के ठहराने को लेकर बिजली हेतु जेनरेटर, पानी एवं शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश बीडीओ एवं थानाध्यक्ष को दिया।

chat bot
आपका साथी