आठ के खिलाफ रंगदारी मांगने की प्राथमिकी

By Edited By: Publish:Sat, 19 Apr 2014 10:49 PM (IST) Updated:Sat, 19 Apr 2014 10:49 PM (IST)
आठ के खिलाफ रंगदारी मांगने की प्राथमिकी

संवाद सूत्र, बिदुपुर

बिदुपुर थाने के मधुरापुर चौड़ स्थित नीलम ब्रिक्स नामक चिमनी पर गत शुक्रवार को हुए विवाद के मामले में चिमनी संचालक ने आठ व्यक्तियों के विरूद्ध नामजद एवं 20-25 अज्ञात के विरूद्ध एक लाख रूपये रंगदारी की मांग की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में चिमनी संचालक अमरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि एनआर इंटरप्राईजेज नीलम सिंह एवं रेखा सिंह के नाम से चलाया जा रहा है। गत वर्ष पंद्रह लाख तीस हजार रूपये में जमीन रजिस्ट्री करने की बात विश्वजीत सिंह ने की थी और राशि ले ली। परंतु उन्हें जमीन रजिस्ट्री नहीं की। उन्होंने विंध्यवासिनी सिंह से भूमि पट्टा पर लेकर कार्यालय, लेबर रूम का निर्माण कराया और शेष भूमि पर ईट का पथेर किया। उसने आरोप लगाया कि एक साजिश के तहत उक्त भूमि का रजिस्ट्री करा लिया गया। उसके बाद एक लाख रूपये सालाना रंगदारी नहीं देने पर चिमनी को क्षतिग्रस्त कर देने की उन्हें धमकी दी जाने लगी। इस संबंध में श्री सिंह ने विश्वजीत सिंह, सतीश सिंह, सुबोध सिंह सहित आठ अन्य के विरूद्ध नामजद एवं 20-25 अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने आरोप लगाया है कि सभी आरोपितों ने मिलकर गत शुक्रवार को चिमनी स्थित सभी भवनों को तोड़ दिया और नकद दो लाख रूपये लूट लिए। इस संबंध में पुलिस मामले की गहन रूप से छानबीन कर रही है। किसी की गिरफ्तारी की सूचना अभी तक नहीं है।

chat bot
आपका साथी