भगवान महावीर की जन्मस्थली का होगा उत्तरोत्तर विकास : आयुक्त

By Edited By: Publish:Sun, 28 Jul 2013 12:15 AM (IST) Updated:Sun, 28 Jul 2013 12:16 AM (IST)
भगवान महावीर की जन्मस्थली का होगा उत्तरोत्तर विकास : आयुक्त

निज प्रतिनिधि, वैशाली

वैशाली में भगवान महावीर की जन्मस्थली बासोपुर के विकास में प्रशासन हरसंभव सुविधा प्रदान करेगी। आने वाले समय में इसका उत्तरोत्तर विकास होगा। ये बातें तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त केपी रमैया ने शनिवार को वैशाली में कही। भगवान महावीर की जन्मस्थली बासोपुर में दिगंबर जैन मुनी श्री श्रुत सागर जी महाराज की वैशाली में प्रथम वर्षाजोन स्थापना दिवस रविवार 28 जुलाई को मनाये जाने के पूर्व आयुक्त आज पदाधिकारियों के साथ उसकी तैयारी की समीक्षात्मक बैठक कर रहे थे। इस बैठक में पूर्व न्यायाधीश पंजाब-हरियाणा विपेन्द्र जैन, अध्यक्ष मानवाधिकार कैट के ऐपी जैन, वैशाली के जिलाधिकारी जितेन्द्र श्रीवास्तव, मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी अनुपम कुमार, वैशाली एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी, मुजफ्फरपुर के एसपी सौरभ कुमार, राकेश जैन, पूर्व विधायक नीतीश्वर प्रसाद सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार पटेल, सीओ नीरज कुमार सहित दोनों जिला के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जानकारी दी गयी कि एक सौ साल के इतिहास में बासोपुर में यह पहला वर्ष योग मनाया जा रहा है। इसमें हजारों की संख्या में देश एवं विदेश से जैन समाज के धर्मावलंबी यहां पहुंच रहे हैं। मुख्य अतिथि वैशाली के सांसद डा. रघुवंश प्रसद सिंह होंगे। बाद में श्रावण माह में चौमुखी महादेव पर जलाभिषेक करने वाले कांवरियों को कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिये आयुक्त ने डीएम व एसपी को आवश्यक निर्देश दिये। डीएम ने बताया की यहां सोलर लाइट लगाने का काम प्रगति पर है। इसके लिये राशि सांसद मद से दी गयी है। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को दो चापाकल पंचायत के मद से गड़वाने तथा रविवार और सोमवार को एक चिकित्सक के नेतृत्व में चिकित्सा सेवा बहाल करने का निर्देश दिया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी