कर्णपुर में भागवत कथा को लेकर निकाली कलशयात्रा

दर प्रखंड के कर्णपुर स्थित बाबा पीठ में 6 से 12 दिसंबर तक चलने वाले श्रीमद भागवत कथा को लेकर गुरुवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। श्रीकृष्ण मंदिर दक्षिण टोला शैलेश स्थान होते हुए कलश यात्रा गांव का भ्रमण करते बाबा पीठ पहुंची। कलश यात्रा में शामिल भक्तजनों को मां जी एवं गुरूदेव महाराज द्वारा आर्शिवचन दिया गया। कलश को प्रवचन मंडप के चारों तरफ रखा गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 02:35 AM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:16 AM (IST)
कर्णपुर में भागवत कथा को लेकर निकाली कलशयात्रा
कर्णपुर में भागवत कथा को लेकर निकाली कलशयात्रा

सुपौल। सदर प्रखंड के कर्णपुर स्थित बाबा पीठ में छह से 12 दिसंबर तक चलने वाली श्रीमदभागवत कथा को लेकर गुरुवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। श्रीकृष्ण मंदिर दक्षिण टोला, शैलेश स्थान होते हुए कलश यात्रा गांव का भ्रमण करते बाबा पीठ पहुंची। कलश यात्रा में शामिल भक्तजनों को मां जी एवं गुरूदेव महाराज द्वारा आर्शिवचन दिया गया। कलश को प्रवचन मंडप के चारों तरफ रखा गया। भागवत कथा समापन के उपरांत कलश के जल को पर्यावरण संरक्षित करने के लिए वृक्ष में डाल दिया जाएगा। कलश यात्रा में 108 कुंवारी कन्याओं ने हिस्सा लिया। कलश यात्रा की अगुवाई प्राणेश्वर मिश्र, सुबोध पाठक, भगवान जी पाठक, मिथिलेश पाठक, अजीत पाठक, वीरेन्द्र चौधरी, विनय झा, प्रेम कुमार ठाकुर, किशोर यादव, दल्लू पाठक के साथ-साथ ग्रामीणों द्वारा की गई।

chat bot
आपका साथी