भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जतायी खुशी

सुपौल। जम्मू कश्मीर के उड़ी में 18 सितम्बर को सो रहे वीर सैनिकों पर घात लगाकर पाकिस्तानी अ

By Edited By: Publish:Sat, 01 Oct 2016 07:01 PM (IST) Updated:Sat, 01 Oct 2016 07:01 PM (IST)
भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जतायी खुशी

सुपौल। जम्मू कश्मीर के उड़ी में 18 सितम्बर को सो रहे वीर सैनिकों पर घात लगाकर पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा 20 सैनिकों को शहीद कर दिये जाने के आक्रोश में देश में मची खलबली व शहीदों के परिवारों में छाये मातम से व्यथित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई घोषणा शहीदों की शहादत बेकार नहीं जायेगी को अमलीजामा पहनाते हुए भारत की सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राईक में पाकिस्तान के एलओसी सीमा में घुसकर वीर जवानों द्वारा आतंक की फैक्ट्री को जहां नेस्तानाबूद कर दिया गया। वहीं 50 से भी अधिक लॉच पैड पर घुसपैठ को तैयार बैठी आतंकवादियों को मौत के घाट सुला देने के कारनामे से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। शुक्रवार की संध्या को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पटाखा फोड़ खुशी का इजहार किया गया। मौके पर मंडल अध्यक्ष हरेराम मंडल ने कहा कि दृढ इच्छा शक्ति के स्वामी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिखा दिया की छप्पन इंच का सीना ही नहीं देश की रक्षा के लिए 66 इंच का सीना भी बनाया जा सकता है। पाकिस्तान के नापाक हरकतों के एक ही जवाब में पाकिस्तान में मातम छा गया है।

मौके पर मंडल अध्यक्ष हरेराम मंडल, युवा मंडल अध्यक्ष मनीश अग्रवाल, प्रदीप कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, संजय सिंह, गोपाल उपाध्याय, विनय भरतीया, शुभम चौखानी, मोहम्मद आलम, रमेश कुमार केजरीवाल, उमेश स्वर्णकार, भोला चौधरी आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी