सरायगढ़ में 80 हजार मतदाताओं के लिए बनाए गए 91 केंद्र

करजाईन बाजार से गुरुवार की शाम में मोटरसाइकिल लेकर भागने वाले तीन अपराधियों को करजाईन थाना पुलिस ने बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान करजाईन थाना क्षेत्र के पदुमनगर निवासी अभिषेक मेहता एवं प्रतापगंज थाना के सितुहर निवासी अखिलेश यादव एवं दौलतपुर निवासी सुमन कुमार यादव के रूप में हुई है। इस संबंध में पीड़ित करजाईन थानाक्षेत्र के सीतापुर निवासी अशोक पासवान ने थाने में दिए आवेदन में बताया कि रविवार की शाम में वह नेशनल कोचिग सेंटर के पास अपनी बाइक खड़ी कर किसी का इंतजार कर रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 12:43 AM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 12:43 AM (IST)
सरायगढ़ में 80 हजार मतदाताओं के लिए बनाए गए 91 केंद्र
सरायगढ़ में 80 हजार मतदाताओं के लिए बनाए गए 91 केंद्र

-कोसी इलाके के मतदान केंद्रों पर रखी जाएगी विशेष नजर, दो जोन में बांटा गया है प्रखंड को

-13 सेक्टर पदाधिकारी लगातार करते रहेंगे गश्त

---------------------------

फोटो फाइल नंबर-22एसयूपी-3 संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल): लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान में मंगलवार को सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के 80 हजार 50 मतदाताओं के लिए 91 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल मतदाताओं में 41378 पुरुष तथा 38672 महिला मतदाता है। प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार इस बार शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने हेतु प्रखंड क्षेत्र को 2 जोन में बांटा गया है। दो थाना क्षेत्र के इस प्रखंड में 36 मतदान केंद्र किशनपुर थाना के अधीन तथा 55 मतदान केंद्र भपटियाही थाना के अधीन होगा। 13 सेक्टर पदाधिकारी मतदान के दौरान लगाता रूप से गश्ती करेंगे। जानकारी अनुसार बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटियाही मतदान केंद्र संख्या 118 को विशेष आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। जबकि मध्य विद्यालय भपटियाही मतदान केंद्र संख्या 116 को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से नित्यानंद भार्गव ने बताया कि पंचायत भवन भपटियाही मतदान केंद्र संख्या 117 तथा मध्य विद्यालय नेहालपट्टी मतदान केंद्र से सीधा लाइव कास्ट दिखाया जाएगा।

प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अरविद कुमार, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के लिए सारी व्यवस्थाएं कर ली गई है। सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। कोसी के इलाके के मतदान केंद्रों के लिए विशेष नजर रखी जाएगी।

chat bot
आपका साथी