प्रशासन हुआ सख्त, सिमराही में खाली कराया जा रहा अतिक्रमण

सुपौल। जिला प्रशासन के आदेश के आलोक में सिमराही बाजार के एनएच 106 सड़क पर शुरू किया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Dec 2017 02:57 AM (IST) Updated:Thu, 14 Dec 2017 02:57 AM (IST)
प्रशासन हुआ सख्त, सिमराही में खाली कराया जा रहा अतिक्रमण
प्रशासन हुआ सख्त, सिमराही में खाली कराया जा रहा अतिक्रमण

सुपौल। जिला प्रशासन के आदेश के आलोक में सिमराही बाजार के एनएच 106 सड़क पर शुरू किया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार तीसरे दिन मंगलवार की शाम तक जारी रहा। मुख्य चौराहे से लेकर एनएच 106 सड़क के पेट्रोल पंप तक सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराया गया है। इस दौरान बीडीओ मनोज कुमार, सीओ जगरनाथ चौधरी, थानाध्यक्ष चन्द्रकान्त गौरी, उप प्रमुख सतीश कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद थे। वैसे प्रशासनिक अधिकारियों एवं जेसीबी मशीन देखते ही अधिकांश दुकानदार अपनी-अपनी दुकान हटाना शुरू कर दिया। देर होने पर प्रशासन ने जेसीबी मशीन से अतिक्रमित हिस्से को हटा दिया। मौके बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से बताया कि अतिक्रमण हटाने कार्य लगातार चलेगा यदि कोई इसमें सहयोग नहीं करेंगे तो उसपर सख्त करवाई होगी। फुटकर दुकानदारों ने प्रशासन से दुकान उजड़ने से रोजी-रोटी की उत्पन्न समस्या की जानकारी देते हुए अधिकारियों से जमीन मुहैया कराने की मांग की।

chat bot
आपका साथी