राम लला के मंदिर निर्माण हेतु ट्रस्ट में दिए पचास हजार रुपये

सुपौल। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मस्थली अयोध्या में राम जन्म भूमि पर श्रीराम लला के मंदिर निम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2020 05:08 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2020 05:08 PM (IST)
राम लला के मंदिर निर्माण हेतु ट्रस्ट में दिए पचास हजार रुपये
राम लला के मंदिर निर्माण हेतु ट्रस्ट में दिए पचास हजार रुपये

सुपौल। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मस्थली अयोध्या में राम जन्म भूमि पर श्रीराम लला के मंदिर निर्माण को लेकर जिले के बलुआ बाजार वार्ड नंबर 4 निवासी वयोवृद्ध किसान गंगा नारायण मिश्र ने मंदिर निर्माण कार्यसमिति के कामेश्वर चौपाल के कार्यसेवकों को 50 हजार 501 रुपये की राशि का चेक दान स्वरूप सौंपा। सुपौल जिले के बलुआ बाजार निवासी गंगा नारायण मिश्र अपनी धर्मपरायण संस्कृति का अनुसरण करते हुए तथा भगवान श्रीराम की भक्ति से अभिभूत होकर उन्होंने ठाना था कि राम लला के मंदिर निर्माण में भागीदारी निभाएंगे। मंदिर निर्माण न्यास द्वारा जब अयोध्या में 5 अगस्त को मंदिर निर्माण को लेकर तिथि मुकर्रर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमि पूजन और आधारशिला रखने की घोषणा हुई तो इन्होंने मंदिर निर्माण ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य सह पूर्व विधान पार्षद कामेश्वर चौपाल से इस बाबत विस्तृत चर्चा करते हुए मंदिर निर्माण में अपनी सहभागिता निभाने की इच्छा जाहिर की एवं खासकर गर्भ गृह में अपने नाम से शिला लगवाने की इच्छा को उन्होंने स्वीकारते हुए अपने कार सेवकों को उनके आवास पर सहयोग राशि का चेक लेने भेजा। मंगलवार की संध्या श्री मिश्र द्वारा 50,501 रुपये का चेक कारसेवकों को सौंपा गया। जिसे मंदिर निर्माण ट्रस्ट के खाते में स्टेट बैंक बलुआ बाजार में जमा कर हस्तान्तरित किया गया।

chat bot
आपका साथी