चुनाव की तैयारी::::::पांचवें दिन तीन अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन

-------------------------------------------- जागरण संवाददाता सुपौल बिहार विधानसभा आम निर्वा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 06:27 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 06:27 PM (IST)
चुनाव की तैयारी::::::पांचवें दिन तीन अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन
चुनाव की तैयारी::::::पांचवें दिन तीन अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन

-------------------------------------------- जागरण संवाददाता, सुपौल: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के तहत तीसरे चरण में सात नवंबर को सुपौल जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान को लेकर चल रही नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन शनिवार को जिले में तीन नामांकन दाखिल किए गए। पांचवें दिन 42 पिपरा विधानसभा से संयुक्त किसान विकास पार्टी के अभ्यर्थी के रूप में महान कुमार, 44 त्रिवेणीगंज विधानसभा से राष्ट्रीय जनता दल अभ्यर्थी के रूप में संतोष कुमार तथा 45 छातापुर विधानसभा से बहुजन मुक्ति पार्टी के अभ्यर्थी के रूप में बिपिन कुमार यादव ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया। 41 निर्मली विधानसभा एवं 43 सुपौल विधानसभा से पांचवें दिन एक भी नामजदगी का पर्चा दाखिल नहीं किया गया। अब तक जिले में कुल 09 अभ्यर्थियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। 20 अक्टूबर 2020 तक चलने वाले नामांकन प्रक्रिया को लेकर व्यापक स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय जहां नामांकन किया जाना है की ओर जाने वाली सड़क पर जगह-जगह बेरियर लगाया गया है तथा बेरियर पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। नामांकन कक्ष में अभ्यर्थी के अतिरिक्त दो प्रस्तावक के ही जाने की अनुमति दी गई है। वहीं नामांकन के लिए अभ्यर्थी को नामांकन स्थल तक आने के लिए केवल दो वाहन की अनुमति दी गई है। कोविड-19 को देखते हुए नामांकन के दौरान भी सजगता और सावधानी बरती जा रही है। सोशल डिस्टेंसिग के मद्देनजर नामांकन के लिए बड़े कक्ष की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

chat bot
आपका साथी