करंट लगने से पशु की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

सुपौल विधानसभा क्षेत्र के राजग गठबंधन प्रत्याशी दिलेश्वर कामैत 29 मार्च को अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। इसकी घोषणा निर्मली विधानसभा क्षेत्र विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने मंगलवार को विश्वनाथ इंटर महाविद्यालय के प्रांगण में कही। वे राजग महागठबंधन के प्रखंड स्तरीय बैठक में बोल रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 07:33 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 07:33 PM (IST)
करंट लगने से पशु की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
करंट लगने से पशु की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

सुपौल । पिपरा थाना क्षेत्र के कटैया गोठ वार्ड नंबर 15 में मंगलवार को बिजली की हाईटेंशन तार गिर जाने से दो मवेशी की मौत हो गई। जानकारी अनुसार एनएच 327 ई. के बगल से बस्ती के उपर से गुजरा 11 हजार हाईटेंशन तार अचानक गिर गया जिस कारण तपेश्वरी यादव का 2 मवेशी तार की चपेट में आने से मौके पर ही मर गया। इस दौरान कई लोग हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए तथा गांव में अफरा-तफरी मच गई। गांव के लोगों ने हादसे के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। इस दौरान जब स्थानीय लोगों द्वारा बिजली विभाग के कर्मचारियों को फोन किया लेकिन घंटों बीत जाने के बाद जब कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा तो लोगों ने मुआवाजे की मांग को लेकर सुपौल-पिपरा मुख्य मार्ग 327 ई. को जाम कर बिजली विभाग के पदाधिकारियों के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। जाम में शामिल लोगों का कहना था कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण इस तरह की घटना हुई। घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविद कुमार व अंचलाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा ने लोगों को समझा बुझाकर

जाम तोड़वाया। इस दौरान रोड पर दोनों और गाड़ियों की कतार लग गई।

chat bot
आपका साथी