जनवितरण दुकान चलाने पर ग्रामीणों ने की आपत्ति

बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन में उपलब्धियों के आधार पर माह जनवरी 2020 के लिए जिलों की रैंकिग निर्धारित की गई है। बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी ने बुधवार को बिहार के 3

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Feb 2020 07:07 PM (IST) Updated:Sat, 08 Feb 2020 06:10 AM (IST)
जनवितरण दुकान चलाने पर ग्रामीणों ने की आपत्ति
जनवितरण दुकान चलाने पर ग्रामीणों ने की आपत्ति

सुपौल। प्रखंड के भपटियाही पैक्स के अध्यक्ष व्यासदेव साह द्वारा जनवितरण की दुकान संचालित करने पर आपत्ति जताते हुए उक्त पंचायत के लोगों ने जिलाधिकारी को आवेदन देते हुए इस पर तत्काल कार्रवाई का अनुरोध किया है। आवेदन में लोगों ने कहा है कि भपटियाही पैक्स के लिए हुए चुनाव के तुरंत बाद कार्यकारिणी के 9 सदस्यों में से 8 सदस्यों ने त्यागपत्र दे दिया। पैक्स के कार्यकारिणी का कोरम पूरा नहीं होने के कारण निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष व्यासदेव आगे का कार्य नहीं कर सके और सहकारिता विभाग द्वारा जांच के बाद धान खरीद सहित अन्य कार्यो को झिल्ला-डुमरी पैक्स से जोड़ दिया गया। वर्तमान में भपटियाही पैक्स में किसानों का धान भी नहीं खरीदा जाता है। लेकिन पैक्स अध्यक्ष अभी भी जनवितरण की दुकान चला रहे हैं और मनमानी कर रहे हैं। आवेदन में कहा है कि पैक्स अध्यक्ष जनवितरण अनाज के बहाने मतदाताओं को ठीक करने में लगे हैं ताकि आगे के चुनाव में उसे सफलता मिल सके। जबकि पैक्स के लिए कार्यकारिणी का गठन नहीं होने के बाद ही जनवितरण दुकान दूसरे दुकानदार के पास टैग हो जाना था। आवेदन के माध्यम से जिला पदाधिकारी से इस मामले में त्वरित कार्यवाही का अनुरोध किया गया है।

अनुमंडल पदाधिकारी कयूम अंसारी से पूछने पर बताया कि इस मामले की जिला आपूर्ति पदाधिकारी शीघ्र जांच करेंगे। एसडीओ ने कहा कि जांच के बाद इस बारे में त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी