बाइक की चोरी

शांति व्यवस्था को भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही लाइसेंस लेना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि पूजा कमेटी अपने 10 स्वयंसेवक की सूची के साथ थाना आएंगे। डीजे संचालक के साथ भी बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। समिति सदस्यों ने प्रशासन को अपने स्तर से सहयोग करने का भरोसा दिलाया। साथ ही शांतिपूर्ण ढंग से पूजा करने व प्रतिमा विसर्जन करने का भरोसा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 05:05 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 05:05 PM (IST)
बाइक की चोरी
बाइक की चोरी

सरायगढ़: विश्वकर्मा चौक भपटियाही के समीप गढि़या गांव निवासी सियाराम यादव की एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल की चोरी हो गई। चोरी की गई गाड़ी का नंबर बीआर 43 सी 7989 है। गाड़ी मालिक ने बताया कि वह अपने काले रंग की एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल को खड़ी कर बगल के दुकान में गये थे कि इसी दौरान किसी ने उसे चोरी कर ली। भपटियाही थाना से महज 500 फीट की दूरी पर हुई इस चोरी से बाजार आने-जाने वाले लोगों में दहशत बढ़ गया है। मालूम हो कि नेशनल हाईवे के बगल विश्वकर्मा चौक से बार-बार मोटरसाइकिल की चोरी हो रही है। चोरी के इस मामले में पुलिस छानबीन में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी