विधायक ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला

सुपौल। संसार में अगर सबसे बड़ा कोई दान है तो वह शिक्षा का दान है। शिक्षा से बड़ा कोई हथियार भी नहीं है

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 May 2018 05:24 PM (IST) Updated:Fri, 25 May 2018 05:24 PM (IST)
विधायक ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला
विधायक ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला

सुपौल। संसार में अगर सबसे बड़ा कोई दान है तो वह शिक्षा का दान है। शिक्षा से बड़ा कोई हथियार भी नहीं है इसलिए शिक्षा असीम संभावनाओं का द्वार खोलती है। उक्त बातें पिपरा विधायक यदुवंश कुमार यादव ने पिपरा प्रखंड क्षेत्र के पथरा उत्तर पंचायत के जोल्हनियां वार्ड नंबर 8 में स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में विधायक मद के तहत 10 लाख 98 हजार की लागत से निर्मित होने वाले स्कूल भवन के शिलान्यास के अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने इस स्कूल के भवन के निर्माण के लिए स्थानीय पूर्व सरपंच रामानन्द चौधरी द्वारा 2 कट्ठा 10 धुर जमीन दान में देने का स्वागत करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। विधायक ने ग्रामीणों से आह्वान किया है कि वे अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें और उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाएं। उन्होंने कहा जिला प्रशासन द्वारा बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ मुहिम को लगातार गति प्रदान की जा रही है और इस अभियान से लोगों में जागरुकता भी आ रही है। विधायक ने कहा कि क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता है। इस विद्यालय में भवनों की आवश्यकता के मद्देनजर भवन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार पर जनता से विश्वासघात करने का आरोप लगाया तथा बिहार की नीतीश और केन्द्र की मोदी सरकार को गरीब और दलित विरोधी बताया। पूर्व विधायक प्रमोद कुमार ¨सह ने कहा कि भवन गुणवत्तापूर्ण बनाई जानी चाहिए। भवन निर्माण की गुणवत्ता में कोई शिकायत पाई जाती है तो उन्हें सूचित कर सकते हैं। इस मौके पर मुखिया अशोक लाल मंडल, सरपंच ब्रह्मादेव ठाकुर, राजद प्रखंड अध्यक्ष कारी प्रसाद यादव, प्रधान राजेश रंजन, अजय कुमार अजनबी, नरेश मिश्र, रामानंद चौधरी, राज कुमार गिरी, बहादुर सादा, मिश्री लाल सादा, अनिरुद्ध मंडल, राजकुमार पासवान, भैयालाल सादा, मिथिलेश कुमार, जवाहर मंडल, सत्यनारायण प्रभात, श्रवण कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी