वीरपुर को हरा पूर्णिया बालिका टीम ने कप पर जमाया कब्जा

इन दिनों बचपन नशे की गिरफ्त में आता जा रहा है। नशा भी ऐसा जिसके बारे में उसे बेचने वाले भी अंजान हैं। भीख मांगने वाले कबाड़ बीनने वाले अथवा ऐसे बच्चे जिसको लेकर अभिभावकों को उसकी कोई चिता नहीं होती ये बच्चे फ्ल्यूड खरीदकर उसका नशा कर रहे हैं। इतना ही नहीं इन बच्चों को नशा का डोज दे अपराध की दुनिया में जबरन ठेला भी जा रहा है। ककहरा सीखने की उम्र में इन्हें अपराध का ककहरा पढ़ाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Dec 2019 06:33 PM (IST) Updated:Mon, 30 Dec 2019 11:16 PM (IST)
वीरपुर को हरा पूर्णिया बालिका टीम ने कप पर जमाया कब्जा
वीरपुर को हरा पूर्णिया बालिका टीम ने कप पर जमाया कब्जा

संवाद सहयोगी, वीरपुर(सुपौल): फुटूरिग स्पो‌र्ट्स एकेडमी वीरपुर द्वारा एक दिवसीय बालिका-बालक वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कोसी क्लब मैदान में किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रंजीत रंजन मौजूद रही। प्रथम सेट का खेल बालिका वर्ग में डीएसए पूर्णिया बनाम फुटूरिग स्पो‌र्ट्स एकेडमी वीरपुर के बीच खेला गया। जिसमें पूर्णिया की टीम ने एक-शून्य से वीरपुर की टीम को हराया। विजेता एवं उप विजेता टीम को पूर्व सांसद द्वारा शील्ड और कप प्रदान किया गया। एक दिवसीय महिला फुटबॉल के दोनों टीमों को संबोधित करते हुए रंजीत रंजन ने कहा कि खेल में किसी भी हाल में लड़कियां पुरुष खिलाड़ी से कम नहीं होती हैं। वे स्वयं लॉन्ग टेनिस की खिलाड़ी रही हैं, इसलिए जानती है कि महिलाओं और लड़कियों के लिए खेल की क्या अहमियत है। पूर्णिया की टीम वीरपुर से बेहतर खेली, इसलिए विजेता बनी। वीरपुर टीम की बच्चियों में और बेहतरी की गुंजाइश है। ये खिलाड़ी काफी मेहनत की, लेकिन खेल में जो तालमेल होनी चाहिए वह नहीं देखी गई। इसके लिए कोच विकास कुमार को इन बच्चियों को प्रोफेसनल बनाना होगा। ताकि अगले मैच में वीरपुर की बच्चियां परचम दिखाकर सबका दिल जीत ले। वैसे पूर्णिया की टीम भी अपना ही है। सुपौल से सीमांचल तक के बालिका व बालक के किसी भी खेल की टीम को अगर कोई दिक्कत हो तो वे सदैव उनके साथ खड़ा रहेंगे। पूर्व सांसद ने वीरपुर के खिलाड़ियों के और अधिक बेहतरी के लिए 21 हजार की नकद राशि एकेडमी के अध्यक्ष संजीव कुमार झा को दी। बालिकाओं के एक घंटे के खेल के प्रथम हाफ का खेल आरंभ होने के दस मिनट के अंदर पूर्णिया की टीम ने पहला गोल वीरपुर के विरुद्ध दागा। मगर वीरपुर की टीम पूरे खेल में कोई गोल कर पाने में सफल नही हो सकी। इस तरह पूर्णिया की टीम ने एक-शून्य गोल से वीरपुर को हारते हुए जीत दर्ज कर शील्ड पर कब्जा जमाया। विजेता पूर्णिया टीम एवं उप विजेता वीरपुर टीम को पूर्व सांसद द्वारा शील्ड और कप प्रदान किया गया।खेल आरम्भ होने से पूर्व खिलाड़ियों से परिचय कर पूर्व सांसद ने बॉल में कीक लगते हुए खेल आरम्भ कराया। मौके पर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल, देव नारायण खेड़वार, पुलिस निरीक्षक केबी सिंह, अमानुल्लाह मदनी, सुल्ताना परबीन, लक्ष्मी नारायण यादव, फिरोज आलम नदवी, संजीव कुमार झा, थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी