208 बोतल शराब को एसएसबी ने किया जब्त, धंधेबाज हुआ फरार

सिमराही बाजार स्थित एनएच 57 के बगल में होटल हेवन मैरिज हॉल का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री सरवन कुमार जदयू राज्य परिषद सदस्य नरेंद्र पटेल घनश्याम जायसवाल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष मेजर इकबाल अंसारी अनिल जायसवाल अमर कुमार चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 05:40 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 05:40 PM (IST)
208 बोतल शराब को एसएसबी ने किया जब्त, धंधेबाज हुआ फरार
208 बोतल शराब को एसएसबी ने किया जब्त, धंधेबाज हुआ फरार

संवाद सहयोगी, वीरपुर(सुपौल): एसएसबी 45 वीं वाहिनी के सीमा चौकी रिफ्यूजी कॉलोनी तथा बनैलीपट्टी के जवानों के द्वारा सोमवार की रात संयुक्त नाका के दौरान भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय बार्डर भारतीय प्रभाग में नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे 208 बोतल नेपाल निर्मित दिलवाले ब्रांड शराब को जब्त किया है। दैनिक चर्या के तहत अर्धरात्रि पश्चात एक संयुक्त नाका का गठन कर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्वपन रॉय के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल सिकंदर साव, मनोज कुमार सिंह, कांस्टेबल सुदा लाई एस तथा अखिलेश कुमार सिंह सीमा चौकी से रवाना हुए और सीमा स्तम्भ संख्या 200 के समीप पहुंच कर छुपाव वाले स्थान पर नाका लगाया। काफी रात बीतने के बाद देखा गया कि एक व्यक्ति नेपाल प्रभाग से कुछ समान लेकर आ रहे हैं जिसपर नाका पार्टी ने उसे पकड़ने के लिए जैसे ही दौड़ा वो अपनी ओर नाका पार्टी को आते देख समान फेंक कर नेपाल की ओर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गया। नजदीक आकार देखा गया तो 208 बोतल नेपाली शराब पाया गया जिसे उचित कागजी कार्यवाही के बाद उत्पाद विभाग सुपौल को सुपुर्द किया गया।

chat bot
आपका साथी