कबीर आश्रम पर अतिक्रमणकारियों ने जमा रखा है कब्जा

इंडो-नेपाल सीमावर्ती कुनौली पंचायत के कबीर आश्रम की भूमि पर अतिक्रमण जवाबदेह अधिकारी की उदासीनता के कारण किया जा रहा है। मामले को लेकर कबीर आश्रम के महंथ हनुमान दास ने नवंबर 2019 में अंचलाधिकारी एवं कुनौली थानाध्यक्ष को कबीर आश्रम की खाली भूमि पर दबंग द्वारा घर बनाकर अतिक्रमण किए जाने से संबंधित आवेदन दिया था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Dec 2019 05:16 PM (IST) Updated:Tue, 03 Dec 2019 05:16 PM (IST)
कबीर आश्रम पर अतिक्रमणकारियों ने जमा रखा है कब्जा
कबीर आश्रम पर अतिक्रमणकारियों ने जमा रखा है कब्जा

संवाद सहयोगी, कुनौली(सुपौल): इंडो-नेपाल सीमावर्ती कुनौली पंचायत के कबीर आश्रम की भूमि पर अतिक्रमण जवाबदेह अधिकारी की उदासीनता के कारण किया जा रहा है। मामले को लेकर कबीर आश्रम के महंथ हनुमान दास ने नवंबर 2019 में अंचलाधिकारी एवं कुनौली थानाध्यक्ष को कबीर आश्रम की खाली भूमि पर दबंग द्वारा घर बनाकर अतिक्रमण किए जाने से संबंधित आवेदन दिया था। कितु पदाधिकारी ने अतिक्रमण को हटाना मुनासिब नहीं समझा। खानापूरी के ²ष्टिकोण से अतिक्रमणकारी को अतिक्रमण नहीं किए जाने की बात जरूर कहीं गई है। नतीजा यह है कि कबीर आश्रम की खाली भूमि पर आज तक घर बना हुआ है। इतना ही नहीं संस्था को राजस्व प्राप्ति के लिए सड़क किनारे बने कई कमरे को बाजार के कई लोगों द्वारा अतिक्रमण कर व्यापार चलाया जा रहा है। दुकानदार किराया भी आश्रम के महंथ को नहीं दे रहा है। पंचायत के मुखिया, पूर्व प्रमुख, पूर्व मुखिया से भी महंथ ने दुकानदार से किराया दिलाने की बात कही है। बावजूद आज तक दुकानदार ना तो किराया दे रहा है और ना ही आश्रम के द्वारा बनाए गए कमरा को खाली कर रहा है। पूछने पर अंचलाधिकारी विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि कुनौली पंचायत स्थित कबीर आश्रम की भूमि अतिक्रमण किए जाने से संबंधित आवेदन महंथ के द्वारा प्राप्त हुआ है। आश्रम की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पैमाइश कराया जा रहा है। भूमि पैमाइश प्रतिवेदन आने पर स्पष्ट हो पाएगा की किन व्यक्तियों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है। जिन्हें अंचल कार्यालय से सूचना निर्गत किया जाएगा। तत्पश्चात विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए आश्रम की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी