भाजयुमो लगाएगा निश्शुल्क चिकित्सा शिविर

बापू की 150 वीं जयंती पर बापू की 150 वीं जयंती परबापू की 150 वीं जयंती परबापू की 150 वीं जयंती परबापू की 150 वीं जयंती परअबापू की 150 वीं जयंती परबापू की 150 वीं जयंती परबापू की 150 वीं जयंती परबापू की 150 वीं जयंती परबापू की 150 वीं जयंती परअबापू की 150 वीं जयंती परबापू की 150 वीं जयंती परबापू की 150 वीं जयंती परबापू की 150 वीं जयंती परबापू की 150 वीं जयंती परबापू की 150 वीं जयंती परअ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 05:50 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 05:50 PM (IST)
भाजयुमो लगाएगा निश्शुल्क चिकित्सा शिविर
भाजयुमो लगाएगा निश्शुल्क चिकित्सा शिविर

संवाद सूत्र, छातापुर(सुपौल): बापू की 150 वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के तत्वाधान में चरणबद्ध तरीके से निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों की जांच पड़ताल की जाएगी। जानकारी देते हुए सुपौल जिला भाजयुमो महामंत्री संजीव कुमार भगत ने दी। मुख्यालय स्थित निज निवास पर गुरुवार को भाजपा नेता शालीग्राम पाण्डेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील कर्ण व शिवकुमार भगत के साथ प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि समस्त छातापुर विधानसभा में अलग-अलग तिथि को निश्शुक्ल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से मरीजों को उचित चिकित्सीय परामर्श दिए जाने के अलावा स्वास्थ्य संबंधित जांच कर मुफ्त दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाएंगी। प्रथम चरण में आगामी 20 अक्टूबर को चुन्नी पंचायत के मध्य विद्यालय कामत किशुनगंज में शिविर लगाया जायेगा। जिसमें छातापुर प्रखंड के चरणे, राजेश्वरी पूर्वी, राजेश्वरी पश्चिमी, सोहटा, कटहरा, मोहम्मदगंज समेत चुन्नी पंचायत के लोग स्वास्थ्य सुविधा का लाभ ले पाएंगे। वहीं अगले चरण में छातापुर, बसन्तपुर तथा वीरपुर नगर पंचायत में शिविर के आयोजन को प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग इस निश्शुल्क जांच शिविर का लाभ ले सके।

chat bot
आपका साथी