इलाके के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी माता की प्रतिमा

किशनगंज जिला के धरमगंज गांव अंतर्गत वार्ड नंबर 11 की रहने वाली प्रमिला तिवारी पिछले कुछ माह से सुपौल जिले के विभिन्न गांव में घूम-घूम कर महिलाओं को पर्यावरण सुरक्षा का पाठ पढ़ा रही है। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड कार्यालय के कर्मचारी आवास परिसर में रहकर वह किशनपुर तथा राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भी पहुंचती है। सुबह 5 बजे उठना और मॉर्निंग वॉक के बाद तैयार होकर गांव के तरफ प्रस्थान कर जाना उनके दिनचर्या में देखा जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Oct 2019 07:00 PM (IST) Updated:Wed, 09 Oct 2019 06:33 AM (IST)
इलाके के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी माता की प्रतिमा
इलाके के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी माता की प्रतिमा

जेएनएन, सरायगढ़/मरौना/त्रिवेणीगंज(सुपौल): शारदीय नवरात्र को लेकर चहुंओर भक्तिमय माहौल बना हुआ है। महाअष्टमी के दिन रविवार को माता के दरबार में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। ग्रामीण क्षेत्रों में तो जगह-जगह ऐसी भीड़ उमड़ पड़ी कि कमेटी के सदस्यों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इधर सरायगढ़-भपटियाही, मरौना, त्रिवेणीगंज, जदिया, कोरियापट्टी, राजेश्वरी में विभिन्न जगहों पर भक्तिमय माहौल बना है। भपटियाही बाजार में बने मां भगवती की मूर्ति इलाके के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है। उधर स्टेशन चौक सरायगढ़, चांदीपीपर, आंदौली बाजार चौक, लालगंज बाजार चौक, पिपराखुर्द चौक, दाहुपट्टी चौक, वैसा, सिमरी, सदानंदपुर, माकर गढि़या, विशनपुर, कुशहा, सरायगढ़, गंगापुर, कल्याणपुर, पुरानी भपटियाही, छिटही हनुमाननगर, कोढ़ली, सनपतहा, आसनपुर कुपहा, औरही, दिघिया, दुधैला, ढोली, सियानी, बनैनिया, टेंगराहा, गंगापुर, मुरली, नारायणपुर, बगेवा, दुबियाही, रामनगर, शाहपुर-पृथ्वीपट्टी, लक्ष्मीपुर, नोनापार मरौना प्रखंड गिदराही मां भगवती, त्रिवेणीगंज में सार्वजनिक पुजा स्थल, अजगैबी काली मंदिर सहित अन्य जगहों पर भी लोगों द्वारा मां भगवती सहित अन्य प्रतिमा स्थापित कर हर्षोल्लास माहौल में दशहरा पूजा मनाया जा रहा है। पूजा को लेकर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। भपटियाही थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला तथा किशनपुर थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि मेला के दौरान किसी भी प्रकार के उपद्रव करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बताया कि ऐसे लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी