कोसी कछार से फिर पुलिस ने बरामद की भारी मात्रा में शराब

भपटियाही थाना पुलिस ने शनिवार के सवेरे गश्ती के दौरान पुरानी भपटियाही गांव में कोसी नदी के कछार से 1290 बोतल नेपाली दिलवाले शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस को किसी ने सूचना दी कि एक ट्रैक्टर पर शराब माफिया शराब लेकर नदी के कछार से गुजर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 05:10 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 05:10 PM (IST)
कोसी कछार से फिर पुलिस ने बरामद की भारी मात्रा में शराब
कोसी कछार से फिर पुलिस ने बरामद की भारी मात्रा में शराब

संवाद सूत्र, सरायगढ़(सुपौल): भपटियाही थाना पुलिस ने शनिवार के सवेरे गश्ती के दौरान पुरानी भपटियाही गांव में कोसी नदी के कछार से 1290 बोतल नेपाली दिलवाले शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस को किसी ने सूचना दी कि एक ट्रैक्टर पर शराब माफिया शराब लेकर नदी के कछार से गुजर रहा है। बताया कि पुलिस तत्परता दिखाते हुए जब तक ट्रैक्टर के पास पहुंची तो गाड़ी की रोशनी देख चालक इंजन लेकर फरार हो गया, जबकि ट्रेलर वहीं छोड़ दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रेलर पर 1290 बोतल शराब मिला। शराब एवं ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर का ट्रेलर किसका है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले को लेकर कांड अंकित करते हुए इसकी विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। मालूम हो कि भपटियाही थाना पुलिस की सक्रियता से पिछले कुछ दिनों से बार-बार शराब तथा शराबी पकड़ाते जा रहे हैं। पुलिस के इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप भी मचा है।

chat bot
आपका साथी