ट्रक मालिक करेंगे हड़ताल, ठप रहेगा परिचालन

नाराजगी -जब तक हमारी बीस सूत्री मांगे पूरी नहीं होगी हड़ताल रहेगी जारी -सरकार ट्रक मालि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 10:23 PM (IST) Updated:Sat, 12 Sep 2020 10:23 PM (IST)
ट्रक मालिक करेंगे हड़ताल, ठप रहेगा परिचालन
ट्रक मालिक करेंगे हड़ताल, ठप रहेगा परिचालन

नाराजगी

-जब तक हमारी बीस सूत्री मांगे पूरी नहीं होगी, हड़ताल रहेगी जारी

-सरकार ट्रक मालिकों के साथ कर रही है सौतेला व्यवहार

संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल): जिले के ट्रक चालक अपने 20 सूत्री मांगों को लेकर 14 सितंबर से हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह ठप रहेगा। सुपौल जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद यादव ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि संशोधित मोटर वाहन अधिनियम 2019 को बिहार सरकार पूर्ण रूप में वापस करते हुए पुराना मोटर वाहन अधिनियम 1988 लागू करे। भोजपुर जिला परिवहन पदाधिकारी के भ्रष्ट क्रियाकलापों एवं अवैध वसूली कराने में शामिल रहने को देखते हुए अविलंब उनके उपर केस दर्ज करे। जेपी सेतु राजेंद्र सेतु एवं राज्य के बंद पड़े अन्य सेतुओं पर उत्तर बिहार से लौटते समय पटना, छपरा एवं आरा शहरों में महाजाम से मुक्ति दिलाएं। पुलिस द्वारा जगह-जगह ट्रकों से जांच के नाम पर अवैध वसूली पर रोक लगे। पटना उच्च न्यायालय के सीडब्ल्यूजेसी में पारित आदेश का पूर्णत: अनुपालन हो, राज्य के सभी बालू घाटों से नियमित मूल्य पर बालू की आपूर्ति करे और इससे हो रहे भ्रष्टाचार और अराजकता पर अविलंब रोक लगाई जाए। राज्य में सुगम यातायात व्यवस्था बहाल करने, खनन नीति के अंतर्गत ट्रकों का परिचालन हेतु माइनिग चालान पर अंकित 24 घंटे की समय सीमा को समाप्त करने, कोविड-19 कोरोना लॉकडाउन से परेशान ट्रक मालिकों को एक मार्च 2020 से 31 मार्च तक के रोड टैक्स को पूर्ण रूप से माफ करने, फिटनेस परमिट बीमा एवं लाइसेंस सहित अन्य कागजातों की वैधता 31 मार्च 20 तक बढ़ाने सहित अन्य मांगें शामिल हैं। इस फैसले के तहत किसी भी जगह पर ट्रक का परिचालन नहीं होगा। जब तक सरकार उन सब मांगों पर विचार नहीं कर लेती, तब तक संघ द्वारा हड़ताल वापस नहीं लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी