आमत्रण कप : टॉस पर हुआ निर्णय, फाइनल में पहुंचा जमशेदपुर

सुपौल। विद्यानंद सिन्हा व नंदकिशोर प्रसाद आमंत्रण कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2019 के दूसरे सेमीफा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 01:33 AM (IST) Updated:Sat, 09 Feb 2019 01:33 AM (IST)
आमत्रण कप : टॉस पर हुआ निर्णय, फाइनल में पहुंचा जमशेदपुर
आमत्रण कप : टॉस पर हुआ निर्णय, फाइनल में पहुंचा जमशेदपुर

सुपौल। विद्यानंद सिन्हा व नंदकिशोर प्रसाद आमंत्रण कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2019 के दूसरे सेमीफाइनल का निर्णय बारिश के चलते वेस्ट ऑफ प्री टॉस के आधार पर करना पड़ा। टॉस के द्वारा किए निर्णय के अनुसार जमशेपुर की टीम फाइनल में पहुंची। मालूम हो कि गुरुवार की रात से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। शुक्रवार को जमशेदपुर बनाम धनबाद रेलवे के बीच सेमीफाइनल होना था। सुबह बूंदा-बांदी बारिश के बीच टूर्नामेंट समिति व बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पैनल के निर्णायकों ने यह निर्णय लिया कि मैच 10-10 ओवर का खेला जाएगा। तत्पश्चात खेल प्रारंभ किया गया। टॉस धनबाद रेलवे ने जीता और क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। ऐसे में जमशेदपुर की टीम बल्लेबाजी करने उतरी। जमशेदपुर की टीम 2.3 ओवर में एक विकेट पर 23 रन ही बना पाई कि बारिश फिर शुरु हो गई। ऐसे में खेल को रोकना पड़ा और वेस्ट ऑफ प्री टॉस के आधार पर निर्णय लिया गया, जिसमें जमशेदपुर को विजयी घोषित किया गया। टूर्नामेंट में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अनिल गुप्ता, अभय झा व विनय झा अंपायर की भूमिका में थे। इस मौके पर अनिल कामत, चन्द्र किशोर चंदू, विजय मेहरा, सौरभ ¨सह, रामू महतो, मनोज झा, चंचल निराला, मो. ईदो, दीपक झा, उदय कामत, निक्कू कामत सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा। शनिवार को पप्पु अलेवन मुजफ्फरपुर बनाम जमशेदपुर फाइनल मैच खेला जाएगा।

chat bot
आपका साथी