शिवकुमार हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता, दो गिरफ्तार

सुपौल । निर्मली थाना क्षेत्र में की गई गोलीबारी में शिवकुमार यादव की हुई हत्या व दो के जख्मी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 06:55 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 06:55 PM (IST)
शिवकुमार हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता, दो गिरफ्तार
शिवकुमार हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता, दो गिरफ्तार

सुपौल । निर्मली थाना क्षेत्र में की गई गोलीबारी में शिवकुमार यादव की हुई हत्या व दो के जख्मी होने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले का उद्भेदन करते हुए जहां दो को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त एक पिस्तौल, एक मैगजीन, तीन कारतूस, मोबाइल व दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है। जिसमें से एक मोटरसाइकिल चोरी की है। मालूम हो कि 10 अक्टूबर की रात उक्त थाना क्षेत्र के सिकरहट्टा मझारी बांध के बेला लौकहा चौक के पास महुआ गांव के शिव कुमार यादव की हत्या कर दी गई थी। वहीं गोली लगने से शिव कुमार यादव के भाई रामबालक व बेला गांव के बेचन मेहता गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि इस गोलीबारी की घटना में निर्मली के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और गठित टीम ने घटना के आठ घंटे के अंदर अपराधियों को चिह्नित कर दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। ये गिरफ्तार अपराधी महथौर गोठ के पवन यादव एवं मधुबनी जिला के अंधरामठ थाना के धिरौगा निवासी कपिल कुमार यादव है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अरोपी पवन यादव के निशानदेही पर इसके चाचा के घर से घटना में प्रयुक्त पिस्तौल, कारतूस बरामद किया गया। तत्पश्चात इसके ही निशानदेही पर निर्मली थाना क्षेत्र के मझारी गांव स्थित रामजानकी मंदिर परिसर से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। बताया कि इस गिरोह का नेटवर्क सुपौल एवं मधुबनी जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र में फैला हुआ है। इस गिरोह के सभी सदस्य शराब के धंधे में लिप्त हैं तथा इसी धंधा के क्रम में लूटपाट व हत्या जैसे अपराध को अंजाम देते हैं। इस मौके पर निर्मली के अनुमंडल पदाधिकारी, सुपौल के अनुमंडल पदाधिकारी कुमार इन्द्रप्रकाश निर्मली थानाध्यक्ष सहित अन्य मौजूद थे। मालूम हो कि घटना को ले मृतक के पिता द्वारा मामला दर्ज करवाया गया था।

chat bot
आपका साथी