बाबा पीठ में यज्ञानुष्ठान का शुभारंभ

जागरण संवाददाता सुपौल नवरात्रि के अवसर पर रविवार को सदर प्रखंड के कर्णपुर स्थित बाबा पी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 05:24 PM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 07:33 PM (IST)
बाबा पीठ में यज्ञानुष्ठान का शुभारंभ
बाबा पीठ में यज्ञानुष्ठान का शुभारंभ

जागरण संवाददाता, सुपौल: नवरात्रि के अवसर पर रविवार को सदर प्रखंड के कर्णपुर स्थित बाबा पीठ काली धाम में तारा शतचंडी यज्ञानुष्ठान वेद मंत्र उच्चारण के साथ पं. जीवेश्वर मिश्र के सानिध्य में आरंभ हुआ। इस मौके पर पं. जीवेश्वर मिश्र ने कहा कि यज्ञ केवल मन को ही नहीं वातावरण को भी शुद्ध करता है। यह मोक्ष प्राप्ति का मार्ग भी प्रशस्त करता है। बताया कि यज्ञ का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र रक्षा एवं विश्व में फैली कोरोना महामारी का क्षय हो, विश्व में सुख-शांति का वर्धन हो, कोरोना महामारी के बीच यज्ञानुष्ठान में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए हवन किया जा रहा है। श्रद्धालुओं के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था भी आयोजकों द्वारा की गई है। मुख्य यजमान सुबोध पाठक एवं पंडित रूप में मणिरमण थे। यज्ञ में लालबाबू , लक्ष्मी सिंह, मुन्ना, मिथुन, आनंद, कपिल कश्यप, विरेंद्र चौधरी, राणा प्रताप सहित विभिन्न जिला से आए दर्जनों साधक ने अपने गुरुदेव के सानिध्य में यज्ञ आहुति तारा चंडी मंत्र से दिया। इन अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी