या देवी सर्वभूतेषु विद्या रूपेण संस्थिता

सुपौल। वीणा वादिनी वर दे के जयघोष के साथ-साथ ज्ञान व विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना व

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 01:50 AM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 01:50 AM (IST)
या देवी सर्वभूतेषु विद्या रूपेण संस्थिता
या देवी सर्वभूतेषु विद्या रूपेण संस्थिता

सुपौल। वीणा वादिनी वर दे के जयघोष के साथ-साथ ज्ञान व विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना व आराधना संपूर्ण जिले में रविवार को धूमधाम से की गई। जगह-जगह प्रतिमा स्थापित कर विद्यादायिनी को लोगों ने नमन किया। जिला मुख्यालय स्थित राधेश्याम पब्लिक स्कूल, बीएसएस कॉलेज, सार्वजनिक पूजा स्थल गांधी मैदान, अनंत पब्लिक स्कूल, संत जेवियर्स, लिटिल एंजिल्स, तुलानाथ ज्ञानोदय, आवासीय संत मदर टेरेसा, आवासीय सक्सेस ट्यूशन, हॉली क्रास पब्लिक स्कूल, आशीष ट्यूशन सेंटर, देलही पब्लिक स्कूल, अमन हॉस्पीटल, वारियर्स फ्रेंड्स क्लब, विभिन्न निजी विद्यालय, को¨चग संस्थान, कम्प्यूटर संस्थान, ट्यूशन ब्यूरो, लॉज आदि में प्रतिमा स्थापित कर विद्या की देवी की पूजा अर्चना की गई। वीणा वादिनी वर दे के जय घोष व बजते भक्ति गीतों से माहौल भक्तिमय बना रहा। सरस्वती पूजा को लेकर छात्र-छात्राओं एवं बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। दो दिन पूर्व से ही छात्र-छात्रा आयोजन की तैयारी को ले व्यस्त रहे। जगह-जगह बच्चों द्वारा सजाया गया सुंदर मंडप व पंडाल भी दिखा। पूजा को ले सुबह से ही बच्चे उत्साहित दिखे और पूजा अर्चना कर मां सरस्वती से विद्या का वरदान मांगा। सरस्वती पूजा को लेकर बाजारों में भी चहल-पहल दिखी।

------------------------------

पूजा के रौनक में दिखी कमी

अन्य वर्षों की तुलना में सरस्वती पूजा की रौनक में कमी दिखाई दी। एक प्रशासनिक कार्रवाई के तहत डीजे अथवा उंची आवाज में कहीं साउंड नहीं बजे जिसकी आमलोगों ने काफी सराहना की। लेकिन दूसरा असर परीक्षा ने दे डाला। परीक्षा का कार्यक्रम ऐसा कि पूजा के एक दिन पूर्व शनिवार नौ फरवरी को भी परीक्षा थी और एक दिन बाद 11 फरवरी को परीक्षा निर्धारित है। नतीजा हुआ कि अधिकांश बच्चे जो परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं अपनी भागीदारी नहीं दे पाए।

chat bot
आपका साथी